इंडिया न्यूज़, कीव:
Latest Update on Russia-Ukraine Dispute यूक्रेन ओर रूस के बीच टकराव कम होने की बजाए बढ़ता जा रहा है। रूस ने यूक्रेन की सीमा पर हथियारों के जखीरे समेत सेना को अलर्ट कर दिया है। वहीं हमले की आशंका को देखते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Vladimir Zelensky)ने फेसबुक (Facebook) पर लाइव होते हुए नागरिकों से अपील की है रूसी सेना 16 फरवरी को किसी भी समय यूके्रन पर धावा बोल सकती है। इसलिए जितना जल्दी हो सके देश छोड़ कर सुरक्षित जगह चले जाएं। वहीं उन्होंने कहा कि हम रूस के साथ मामला शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।
रूस के संभावित हमले को देखते हुए विश्व बैंक (world bank) और अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक फंड (International Monetary Fund) ने अपने कर्मचारियों को यूक्रेन के कीव से हटाते हुए अस्थाई तौर पर खोले गए कार्यालय लवीव भेज दिया है। वहीं दोनों एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि वह यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे। वर्ल्ड बैंक ने साफ किया है कि हम हालातों पर नजर रख रहे हैं।
ऐसे में अगर रूस यूके्रन पर हमला करता है तो जी-7 (G7 countries) में शामिल देशों जिनमे फ्रांस( France), जर्मनी(Germany), कनाडा(Canada), इटली( Italy), ब्रिटेन(UK) जापान (Japan) समेत अमेरिका (America) ने साफ किया है कि हमला करने की स्थिति में हम रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने पर मजबूर हो जाएंगे। इसमें रूस पर वित्तीय प्रतिबंध के अलावा आर्थिक प्रतिबंध भी लगा दिए जाएंगे। जिससे रूस को सीधे तौर पर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
Connect With Us : Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…