Dussehra 2022: राजधानी दिल्ली के लाल किला मैदान में इस बार अब तक का सबसे भव्य रामलीला का आयोजन होने जा रहा है। इस रामलीला में खास बात ये है कि दशहरे पर इस बार रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के तीन नहीं बल्कि नौ पुतलों का दहन किया जाएगा। लव कुश रामलीला के आयोजकों के मुताबिक ये देश में पहली बार ऐसा होगी की रामलीला में नौ पुतलों का दहन किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस बार प्रभास भी इन पुतलों का दहन करने के लिए लव कुश रामलीला में शिरकत करेंगे। लव कुश रामलीला में इस बार बाहुबली फिल्म के सुपरस्टार प्रभास के अलावा महामहिम राष्ट्रपति और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी मुख्य अतिथि होंगे। तीनों अतिथि अलग-अलग पुतलों का दहन कर पाएं, इसलिए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के तीन-तीन पूतले बनाए जा रहे हैं।
बता दें कि रामलीला में हर पुतले की लंबाई 100 फुट होगी। तकनीक के इस्तेमाल के कारण पुतलों की आंखें टिमटिमाती हुई नजर आ रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं दहन के वक्त पुतलों के मुंह से जय श्री राम के शब्द सुनाई देंगे।
इस बार मुख्य अतिथि में प्रभास भी शामिल है, इसलिए लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब बैठे हैं। अब तक आयोजकों ने 5 लाख पास बांटे हैं। वहीं लोगों की डिमांड को देखते हुए 2 लाख पास और छपवाए जा रहे हैं। रामलीला के प्रधान अर्जुन कुमार ने बताया कि दशहरा 5 अक्टूबर को है। हमें ये नहीं पता था कि प्रभास को लेकर लोगों में इतना ज्यादा उत्साह है।
Also Read: दिल्ली में जब्त किए जाएंगे इतने पुराने वाहन, सरकारी वाहनों की भी होगी जांच
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…
Khalistani Terrorist Arsh Dalla: कनाडा सरकार की तरफ से कोर्ट में ये अपील की गई…