India News ( इंडिया न्यूज़ ) Lava Blaze 2 Launched : लावा कंपनी ने भारतीय मॉर्केट में लावा ब्लैज 2 5जी ( Lava Blaze 2 5G ) को लॉन्च कर दिया है। ये फोन कंपनी का बजट 5G स्मार्टफोन है। पिछले साल लॉन्च हुए लावा ब्लैज 5G स्मार्टफोन के इस अपग्रेड मॉडल को 6GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और मीडियाटेक चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। अगर आप खुद भी दिवाली पर नया 5G मोबाइल खरीदना चाहते हैं, तो यह फोन आपके बजट में फिट हो सकता है। आइए जानते हैं कि लावा ब्लैज 2 5G की भारत में कितनी कीमत है और क्या फीचर्स दिए गए हैं।
Lava Blaze 2 5G की कीमत
लावा फोन को दो नए वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। बात करें इस फोन की 4GB रैम/64GB स्टोरेज वेरिएंट और 6GB रैम/128GB स्टोरेट वेरिएंट। इन दोनों मॉडल्स की कीमत 9 हजार 999 रुपए और 10 हजार 999 रुपए है। इस फोन को खरीदने के लिए लावा स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Amazon से ग्लास ब्लू, ग्लास ब्लैक और ग्लास लेवेंडर रंग में 9 नवंबर से खरीदा जा सकेगा।
Lava Blaze 2 5G के फीचर्स
90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लावा ब्लैज 2 में 6.5 इंच की 2.5डी कर्व्ड एचडी प्लस स्क्रीन मिल रही है। बता दें, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस लेटेस्ट 5जी फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MC2 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।
ये भी पढ़ें – New Car Buying Tips: इस दिवाली चमचमाती कार घर लाने को हैं तैयार! तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान!