-राजस्थान हाईकोर्ट में दो जज appoint
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Law Ministry पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पांच जजों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा राजस्थान हाईकोर्ट में दो जजों की नियुक्ति गुरुवार को हुई। कानून मंत्रालय के न्याय विभाग के मुताबिक सभी सातों जज पहले वकील थे। 7 नए जजों की नियुक्ति के अलावा मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट की जज के ललिथा कुमार का ट्रांसफर तेलंगाना हाईकोर्ट में किया है।
Law Ministry इस माह कई जज अप्वाइंट किए
इस महीने में सरकार ने कई जजों की नियुक्ति की है। इन जजों की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के सिफारिशों पर की गई है। देश के 25 न्यायालयों में न्यायाधीशों की कुल स्वीकृत संख्या 1,098 है। विधि मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक रूप से जारी आंकड़ों के अनुसार एक सितंबर को इनमें 465 पद खाली थे।
Law Ministry सात हाईकोर्ट के न्यायाधीशों का तबादला
देश की सात हाईकोर्ट के न्यायाधीशों का तबादला इसी महीने किया गया था। इनमें पंजाब एवं हरियाणा, मद्रास, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शामिल था। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजन गुप्ता को पटना हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया है। इसी तरह मद्रास हाईकोर्ट के जज टीएस शिवगनानम को कलकत्ता हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
Read More : Historical Supreme Court Collegium ने की एक साथ आठ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति
Read More : The lawyer filed a petition in the Supreme Court कम मात्रा में ड्रग्स खरीद व सेवन को करें गैर आपराधिक
Connect With Us : Twitter Facebook