India News (इंडिया न्यूज), Lawrence Bishnoi: मुंबई में शनिवार (12 अक्टूबर) को बाबा बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है। दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के गिरोह के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बीच, एनआईए ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और कई अन्य कुख्यात गैंगस्टरों के खिलाफ गैंगस्टर आतंक मामले में चार्जशीट दाखिल की। इसमें एनआईए ने कई बड़े खुलासे किए हैं। एनआईए ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसका आतंकी सिंडिकेट अभूतपूर्व तरीके से फैला है। उसने भी अपना नेटवर्क उसी तरह बनाया है, जैसे 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम ने छोटे-मोटे अपराध करके अपना नेटवर्क बनाया था।
बता दें कि, दाऊद इब्राहिम ने ड्रग तस्करी, टारगेट किलिंग, जबरन वसूली रैकेट के जरिए अपना साम्राज्य खड़ा किया और फिर उसने डी कंपनी बनाई। जिसके बाद उसने पाकिस्तानी आतंकियों के साथ गठजोड़ किया और अपना नेटवर्क बढ़ाया। वहीं, दाऊद इब्राहिम और डी कंपनी की तरह बिश्नोई गिरोह ने भी छोटे-मोटे अपराधों से शुरुआत की। फिर उसने अपना गिरोह बनाया। अब बिश्नोई गिरोह ने समूचे उत्तर भारत को अपने कब्जे में ले लिया है।
Baba Siddique Family: क्या हैं बाबा सिद्दीकी के बेटा-बेटी, जानें अब कौन संभालेगा NCP नेता की गद्दी?
एनआईए ने बताया है कि बिश्नोई गिरोह में 700 से ज़्यादा शूटर हैं, जिनमें से 300 पंजाब के हैं। बिश्नोई और गोल्डी बरार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के ज़रिए प्रचारित किया जाता था। बिश्नोई गिरोह ने साल 2020-21 तक जबरन वसूली से करोड़ों रुपए कमाए और उस पैसे को हवाला के ज़रिए विदेश भेजा गया। एनआईए के मुताबिक, बिश्नोई का गिरोह कभी सिर्फ़ पंजाब तक सीमित था। लेकिन अपने शातिर दिमाग और अपने करीबी गोल्डी बरार के साथ मिलकर उसने हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के गिरोहों से गठजोड़ करके बड़ा गिरोह खड़ा कर लिया। बिश्नोई गिरोह अब पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और झारखंड तक फैल चुका है। साथ ही यह गिरोह अमेरिका, अजरबैजान, पुर्तगाल, यूएई और रूस तक फैला हुआ है।
गैंगस्टर गोल्डी बरार कनाडा, पंजाब और दिल्ली में गिरोह को संभालता है। रोहित गोदारा राजस्थान, मध्य प्रदेश और अमेरिका में गिरोह को संभालता है। पुर्तगाल, अमेरिका, दिल्ली एनसीआर, महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल की कमान अनमोल बिश्नोई के पास है। काला जठेड़ी हरियाणा और उत्तराखंड में गिरोह की कमान संभालता है। वहीं पूरे गिरोह की रिपोर्ट सीधे साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को दी जाती है। बता दें कि, इस गिरोह को मध्य प्रदेश के मालवा, यूपी के मेरठ मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ और बिहार के मुंगेर, खगड़िया से हथियार मिलते हैं। साथ ही इन्हें पाकिस्तान, अमेरिका, रूस, कनाडा और नेपाल से भी हथियार मिलते हैं।
हिंदू मानते हैं जिसे अपनी माता, जानिए कैसे हो रही गायों की मौत? चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
भारतीय खेल जगत के सितारों ने 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में…
देवभूमि उत्तराखंड के गर्व और प्रसिद्ध पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा को माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी…
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं, और…
India News (इंडिया न्यूज़), Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश में एक बड़े घोटाले के केंद्र में…
"हम भारतीय खेलों के साथ बड़े हुए हैं, और खो-खो उनमें से एक है," कहते…
शारजाह वारियर्स ने ILT20 सीजन 3 की शुरुआत शानदार तरीके से की, जहां उन्होंने गुल्फ…