India News (इंडिया न्यूज़), Lawrence Bishnoi, दिल्ली: पुलिस एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से पूछताछ करने जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को लॉरेन्स बिश्नोई का प्रोडक्शन वारंट स्पेशल सेल को मिला है। वह फिलहाल पंजाब के भटिंडा की जेल के सुरक्षित सेल में बंद है। पंजाब पुलिस उसे दिल्ली पुलिस के हवाले करेगी। दिल्ली में ताबड़तोड़ फिरौती के फोन लोगों को आ रहे है। लॉरेन्स बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है।
- धमकी दिया जा रहा लगातार
- दिल्ली पुलिस की कस्टडी में रखा जाएगा
- नाबालिगों को शामिल किया जा रहा है गैंग में
इसी वजह से स्पेशल सेल लॉरेंस बिश्नोई को कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ शुरू करने वाली है। अगले दो दिनों में लॉरेन्स बिश्नोई दिल्ली पुलिस की कस्टडी में आ जाएगा। पुलिस ने अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग में नाबालिगों को भी शामिल किया जा रहा है।
लगातार आ रहे फोन
दिल्ली के कारोबारी ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की धमकी भरी कॉल करने का आरोप लगाया। इसके बाद गोल्डी बरार की दिल्ली में एक बिजनेसमैन को धमकी और फिर फेमस सिंगर हनी सिंह को गोल्डी के वाइस मेसेज से धमकी दी गई। इन सब कारणों की वजह से लॉरेन्स बिश्नोई से एक बार फिर दिल्ली पुलिस पूछताछ कर उसके अगले टारगेट का पता लगाना चाहती है। लॉरेन्स बिश्नोई से गोल्डी की आवाज की तस्दीक भी कराई जाएगी।
यह भी पढ़े-
- पत्नी और बच्चे के लिए शो छुड़ सकते है शोएब, अजूनी के मेकर्स ने दी रियायत
- टीचरों के तबादले के लिए लगाया बीमार होने का सार्टिफिकेट, सच या झूठ, होगी पड़ताल