India News (इंडिया न्यूज), Lawrence Bishnoi Gang: बिहार पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन फरार गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद लेगी। गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने रविवार (4 अगस्त) को यह जानकारी दी। एसपी ने कहा कि विदेश में बैठे लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे एसके मीना उर्फ मयंक सिंह उर्फ सुनील मीना को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा। बिहार पुलिस ने फरार तीनों गुर्गों पर भारी भरकम इनाम राशि रखी है। गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि राजस्थान के राहुल रावत और भूपेंद्र सिंह रावत पर 50-50 हजार का इनाम रखा गया है। वहीं गिरोह का संचालन करने वाले एसके मीना उर्फ मयंक सिंह उर्फ सुनील मीना पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है।
एक्शन में बिहार पुलिस
गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि मयंक उर्फ सुनील मीना विदेश में छिपा हुआ है। विदेशी हथियारों की तस्करी में तीनों का नाम सामने आया था। पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि अगर ये गुर्गे दिखें तो सूचना दें। बता दें कि 22 जुलाई को कुचायकोट थाने की पुलिस ने गोपालगंज के यूपी-बिहार बलथरी चेकपोस्ट पर नागालैंड नंबर की बस से चार ऑस्ट्रिया निर्मित ग्लॉक पिस्टल, आठ मैगजीन के साथ तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिसकी जांच के लिए एनआईए और बिहार एटीएस के अलावा कई एजेंसियां पहुंची थीं।
यूक्रेन को अंतरराष्ट्रीय मंच पर झटका, माली ने यह आरोप लगाकर तोड़े संबंध
बिश्नोई गिरोह बिहार में घटना को देगा अंजाम
बता दें कि, गोपालगंज पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि दोनों अपराधी मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नागालैंड से बस से आ रहे थे। गिरफ्तार अंतरराज्यीय अपराधियों की पहचान राजस्थान के अजमेर जिले के बंगाली वाश थाने के केशरपुरा निवासी पप्पू सिंह के पुत्र कमल राव और मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाने के बोवारी गांव निवासी सुनील कुमार के पुत्र शांतनु शिवम के रूप में हुई है। वहीं, तीसरे गुर्गे दिनेश सिंह रावत को गोपालगंज पुलिस ने बिहार एसटीएफ की मदद से राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
रूस हार जाएगा अब युद्ध! यूक्रेन के हाथ लगी यह अमेरिकी निर्मित हथियार