India News (इंडिया न्यूज): सलमान खान की जान के पीछे पड़ा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) एक के बाद एक कई कांड कर रहा है। वो जेल में बंद है लेकिन वहां से उसने बाबा सिद्दीकी की हत्या करवा डाली। इसके बाद लॉरेंस के गैंग को लेकर चारों तरफ चर्चाएं हो रही हैं। जहां एक तरफ उसे क्रिमिनल का टैग मिल चुका है, वहीं दूसरी तरफ लॉरेंस को कुछ लोगों ने एक बड़ा सम्मान दे डाला है, जिसके बाद वो एक और समूह का हेड बन गया है। हाल ही में सामने आई इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है।

दरअसल, साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ये बात तो पहले ही सामने आ चुकी है कि वो जेल के अंदर से ही अपना गिरोह ऑपरेट कर रहा है लेकिन अब सलाखों के पीछे रहते हुए और हत्या जैसे बड़े आरोप के बाद उसे एक बड़ा सम्मान दिया गया है। ये इज्जत उसे अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा ने दी है। लॉरेंस को इस मोर्चा का अध्यक्ष बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि पूरे बिश्नोई समाज ने मिलकर ये फैसला लिया है।

अब ये ब्राह्मण, वैश्य, ठाकुर नहीं बल्कि केवल…, CM योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर शंकराचार्य और बाबा बागेश्वर ने कह दी ये बड़ी बात

इस फैसले से पहले एक बैठक की गई, जिसमें तय किया गया कि पर्यावरण प्रेमी लॉरेंस बिश्नोई को ही अध्यक्ष बनाया जाएगा। बता दें कि 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में बाबा सिद्दीकी की उनके ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। उसी ने ही सलमान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा खत भेजा था। लॉरेंस, सलमान पर काले हिरण की हत्या के शक में भड़का हुआ है और उनकी जान के पीछे पड़ा है।

‘पापा की परी’ ने अचानक ऐसे घुमाई स्कूटी, CM की 8 गाड़ियों का हुआ भयंकर एक्सिडेंट, वीडियो देखकर कांप गए लोग