Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से खुलासा करते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर गोल्डी बराड़ ने कराया था। उसने बताया, “गोल्डी बराड़ ने ही मर्डर को लेकर सब कुछ प्लान किया था। हां, मैं भी मूसेवाला से खफा था क्योंकि वो हमारे विरोधी गैंग का समर्थन करता था।”

लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से दिए एक इंटरव्यू में कहा, “कुछ लूज प्वाइंट्स होते हैं वहां से फोन लाए जाते हैं। हम जेल में मैनेज कर लेते हैं। हम अपना पक्ष रखना चाहते हैं। हमें समाज के अंदर बहुत नेगेटिव दिखाया जा रहा है। हमें आतंकवादी कहा जा रहा है। अपराध की दुनिया से बाहर आना चाहता हूं। इन्हीं सब बातों को लेकर आपके सामने अपनी बात रखना चाहते हैं। हम बोलने में इतने बढ़िया नहीं हैं। कभी टीवी पर बोले नहीं, कुछ गलती हो तो माफ कर देना।”

“रिमांड पर आने के बाद पता चला गोल्डी ने मरवाया”

सिद्धू मूसेवाला मर्डर को लेकर बिश्नोई ने आगे कहा, “मैं सो रहा था। मुझे कनाडा से दोस्त ने फोन किया और बताया कि मर्डर हो गया है। फोन पर मेरी बात हुई थी। यहां रिमांड पर आने के बाद पता चला कि गोल्डी ने मरवाया है। मेरा फोन बंद था। मेरे लिंक के लड़के गोल्डी भाई के संपर्क में थे। गोल्डी भाई मेरे गैंग को चला रहे हैं। मूसेवाला की हत्या होने वाली है ये मुझे पता था, लेकिन प्लानिंग मेरी नहीं थी। प्लान गोल्डी बरार, सचिन और बाकी लोगों ने किया था।”

“मेरे खिलाफ गैंग तैयार कर रहा था मूसेवाला

गैंगस्टर लॉरेंस ने आगे बताया, “उसे यानी की गोल्डी को दर्द है, लड़ाई लड़ रहा है। मेरा विक्की भाई था। उसका भी प्यार था, मेरा भी प्यार है। गुरुलाल मेरा भाई था और उसका भी भाई है। बदला मैंने नहीं लिया है। मूसेवाला नेतागिरी में सिंडिकेट बना रहा था। वो मेरे खिलाफ गैंग तैयार कर रहा था। जिन्होंने विक्की-गुरुलाल को मारा है उससे अब बदला लेना है। उसका पिता (यानी कि सिद्धू मूसेवाला का पिता) हम लोगों का नाम ले रहा है।”

“मैं मूसेवाला की हत्या से खफा था”

अपना बचाव करते हुए लॉरेंस ने कहा “मैंने कभी कोई अपराध नहीं किया। हमारे साथ जो अन्याय हुआ उसके रिएक्शन में सब कुछ किया है। हमें नहीं लगता कि हमनें कोई अपराध किया है। मैं मूसेवाला की हत्या से खफा था। हां वो हमारे खिलाफ जरूर काम करता था, लेकिन जो भी किया गोल्डी बरार ने किया। मूसेवाला का कांग्रेस सरकार में प्रभाव था। वो हमारे विरोधियों को मजबूत कर रहा था। विक्की की हत्या में शामिल लोगों को मूसेवाला बचा रहा था।”

मूसेवाला को शायद डॉन बनना था- बिश्नोई

बिश्नोई ने कहा, “मूसेवाला को शायद डॉन बनना था, वो अपने गानों को हकीकत में बदलना चाहता था। वो आर्टिस्ट था उसकी अलग दुनिया थी, हम जेल काट करे रहे हैं, हमारी अलग दुनिया है। वो पहले भी बिना गनमैन के चंडीगढ़ में घूमता था, हमनें कभी कुछ नहीं कहा। अब वो हमारे विरोधियों के साथ प्रचार कर रहा था।” गोल्डी बराड़ को लेकर बिश्नोई ने कहा, “हम दोनों यूनिवर्सिटी से साथ रहे हैं। वो मेरा जूनियर था। इनके चक्कर में वो भी क्राइम की दुनिया में आ गया। हमें मूसेवाला से विक्की और गुरुलाल के मर्डर के बाद समस्या हुई थी।”

2022 में की गई थी मूसेवाला की हत्या

गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला पर हमलावरों ने 30 राउंड से भी ज्यादा गोलियां चलाई थीं। पुलिस की जांच में पता चला कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस मर्डर का मास्टरमाइंड है। बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी।

Also Read: 36 साल बाद पर्दे पर फिर दिखेगी राम-सीता की जोड़ी, अरुण गोविल-दीपिका चिखलिया की पहली झलक आई सामने

Also Read: सारा अली खान की ‘गैसलाइट’ का ट्रेलर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म