रोहित रोहिला, Punjab News। Sidhu Moosewala Murder Case : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मास्टरमाइंड कहे जाने वाले गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से चौथे दिन भी पुलिस की पूछताछ जारी है। लारेंस के सामने एक के बाद एक कर पुलिस द्वारा सवाल दागे जा रहे है।
लारेंस से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां भी मिल रही है। जिसके बाद पुलिस को भी अब लगने लगा है कि इस मामले में जल्द ही सभी शूटर और हथियार पुलिस के कब्जे में होंगे।
बता दें कि लारेंस अभी केवल उतनी ही जानकारी दे रहा है जितने के बारे में उससे सवाल पूछे जा रहे है। बिश्नोई के रिमांड के अब पुलिस के पास 3 दिन का समय और बचा है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि 7 दिनों का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस अदालत से लारेंस का और रिमांड मांग सकती है।
सीआईए स्टाफ के हेडक्वार्टस में पुलिस के जवान दिन रात पहरा दे रहे है। पुलिस अधिकारियों के अलावा किसी को भी लारेंस के पास फटकने नहीं दिया जा रहा है। क्योंकि लारेंस की सुरक्षा के बारे में पंजाब पुलिस दिल्ली की अदालत को लिखित में सुरक्षा का भरोसा देकर आई है।
सीआईए स्टाफ के हेडक्वार्टर में पूछताछ के दौरान लारेंस से पुलिस शूटरों के बारे में सवाल जवाब कर रही है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक लारेंस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जिन शूटरों पर पुलिस को शक है एवं जिन शूटरों को पकड़ा हुआ है उनमें से दो शूटरों को बिश्नोई ने पहचानने की बात कही है।
इनमें से एक शूटर के घर पंजाब पुलिस पहले ही दबिश दे चुकी है। लारेंस से पूछताछ मामले में पुलिस अभी मीडिया से कुछ भी कह नहीं रही है। लेकिन लारेंस से हर रोज कई घंटों तक पूछताछ की जा रही है। अभी तक की पूछताछ के दौरान पुलिस को काफी जानकारी मिली है।
पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया है कि विक्की की हत्या के बाद बिश्नोई कनाडा में बैठे गोल्डी बराड से एक ऐप के जरिए संपर्क में था। जिसके बाद पुलिस अब इस ऐप पर गोल्ड़ी बराड़ से हुई बातचीत का रिकार्ड खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस ऐप को खंगालने के बाद पुलिस के हाथ कुछ और अहम सुराग लग सकते है। इसलिए पुलिस साइबर सेल से भी मदद ले रही है।
गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से शनिवार को पूछताछ का चौथा दिन है। वहीं लारेंस के वकील द्वारा लगाए गए आरोपों में तीन डाक्टरों की एक टीम सीआईए हेडक्वार्टर खरड़ पहुंची। जहां गैंगस्टर बिश्नोई का मेडिकल जांच करवाई जा गई।
बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने आरोप लगाया था कि पंजाब पुलिस न केवल लारेंस बिश्नोई को आदेशों की अवहेलना कर प्रताड़ित कर रही है बल्कि पूछताछ के दौरान उसकी वीडियोग्राफी भी नहीं कर रही है।
ऐसे में लारेंस की जान को खतरा है। एडवोकेट विशाल चोपड़ा द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद बिश्नोई की मेडिकल जांच करने के लिए सिविल अस्पताल खरड़ के डाक्टरों का एक 3 सदस्यीय पैनल बनाया गया था। 3 दिन पहले ही बिश्नोई का भी मेडिकल चेकअप हुआ था।
पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला का बड़ा फैन होने का दावा करने वाले नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नाबालिग ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को धमकी दी थी। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह गायक सिद्धू मूसेवाला का प्रशंसक था और उसकी हत्या से दुखी था, इसलिए वह लारेंस से बदला लेना चाहता था।
पुलिस के मुताबिक मूसेवाला की हत्या के मद्देनजर सोशल मीडिया पर कई फेक अकाउंट बनाए गए हैं, जिसके जरिए धमकी दी जा रही थी। पुलिस ने नाबालिग युवक से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़े : गौरी श्योराण और अमित सरोहा हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के युवा आइकन नियुक्त, जानिए उपलब्धियों के बारे में
ये भी पढ़े : वित्तमंत्री चीमा की भ्रष्टाचारियों को चेतावनी, पंजाब में माफिया और भ्रष्टाचार के दिन अब खत्म
ये भी पढ़े : अग्निपथ योजना के विरोध का पंजाब में भी दिखने लगा असर, युवाओं ने शुरू किए प्रदर्शन, रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News MP(इंडिया न्यूज)Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की…
UP By Election Result 2024: अखिलेश की पार्टी को यह बात हजम नहीं हो रही…
India News Delhi(इंडिया न्यूज)Arvind kejriwal: पंजाब विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने आम आदमी पार्टी में…
Maulana Sajjad Nomani: भाजपा नेता ने मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ केंद्र में भाजपा सरकार…
India NewsHP(इंडिया न्यूज)Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
PM Modi On Election Result: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री…