देश

‘कांग्रेस छोड़ दो वरना…’, Bajrang Punia को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मचा हंगामा

India News (इंडिया न्यूज़),Bajrang Punia:हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए पहलवान बजरंग पुनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया है। हालांकि बजरंग पुनिया ने इसकी शिकायत सोनीपत के बहालगढ़ थाने में की है।

शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुए पुनिया

दरअसल पहलवान बजरंग पुनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुए और उसी दिन उन्हें किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया। वहीं, इसके ठीक दो दिन बाद बजरंग पुनिया को जान से मारने की धमकी मिली है।

व्हाट्सएप पर आया मैसेज

कांग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया, जिसमें लिखा था, “बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। यह हमारा आखिरी मैसेज है।”

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं, इस धमकी को लेकर बजरंग पुनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने बताया, “बजरंग पुनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्हें किसी बाहरी नंबर से मैसेज आया है। उनकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई चल रही है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है। यह जांच का विषय है। इसकी जांच चल रही है।”

टोक्यो ओलंपिक में जीता था कांस्य

बता दें कि पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर 2023 में होने वाले विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे। बजरंग पुनिया टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने बजरंग पुनिया को विधानसभा का टिकट नहीं दिया है, जबकि विनेश फोगट को हरियाणा विधानसभा की जुलाना सीट से मैदान में उतारा है। टिकट न मिलने के सवाल पर बजरंग पूनिया ने कहा था कि सिर्फ चुनाव लड़ना राजनीति नहीं है। पहले भी हम दोनों में बात हुई थी कि हममें से कोई एक चुनाव लड़ेगा। विनेश फोगाट चुनाव लड़ रही हैं और मैं उनका समर्थन कर रहा हूं।

सिर्फ दुर्भाग्य को न्योता देती है घर-दफ्तर में रखी ये चीजें…अगर आपने भी कर रखी है ये भूल तो आज ही कर दे घर के बहार?

Divyanshi Singh

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago