इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Uttarakhand : रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को एक पत्र मिला है जिसमें उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। 7 मई की शाम को प्राप्त पत्र में लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश और हरिद्वार नाम के छह रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का एरिया कमांडर बताया।
बरती जा रही है एहतियात
इस धमकी भरे पत्र की खबर सामने आते ही देहरादून से लेकर हरिद्वार तक सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये पहली बार नहीं है उन्हें पहले भी इस प्रकार के धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं। आपको बता दें रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को अप्रैल 2019 में भी इसी प्रकार का धमकी भरा पत्र मिला था।
पुलिस ने पहले मिले धमकी भरे पत्रों की हैंडराइटिंग की जांच की। इस पर पुलिस जनरल (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति पिछले 20 साल से इस तरह के धमकी भरे पत्र भेज रहा है। फिर भी एहतियात बरती जा रही है।
यह भी पढ़ें: तेलंगाना: कामारेड्डी सड़क दुर्घटना में 9 की मौत, 20 घायल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube