हम सभी चाहते हैं कि हमारे नाखून खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम आए दिन अपने नाखूनों पर तरह-तरह के नेल आर्ट भी करवाते हैं बात अगर ब्राइडल लुक की करें तो आजकल हर दूसरी आप और हम जैसी दुल्हन स्टाइलिश और अप-टू-डेट दिखना चाहती हैं वहीं आजकल नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए ग्लिटर नेल आर्ट काफी चलन में नजर आ रहे हैं इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ग्लिटर नेल आर्ट के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस, जिन्हें आप अपने शादी के लिए चुन सकती हैं।
आजकल इस तरह के डबल शेड वाले नेल आर्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि अगर आपकी ऑउटफिट पेस्टल कलर या ऐसे ही डबल कलर की है तो इस तरह का नेल आर्ट आपके लिए परफेक्ट रहेगा आप चाहे तो एक नेल की जगह 2 से 3 नेल पर अलग-अलग तरह से ग्लिटर लगवा सकती हैं।
देखने में ऐसा मैटेलिक कलर काफी यूनीक बोल्ड और यूनीक नजर आता है कि इस तरह का डिजाइन आप हर तरह के कलर के साथ कैरी कर सकती हैं। साथ ही इसमें आप अपने हिसाब से ग्लिटर एक से 3 उंगली में करवा सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो ग्लॉसी की जगह मैट कलर भी चुन सकती हैं।
आजकल स्टोन वर्क को काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि इस तरह का डिजाइन खासकर ब्राइड के लिए ही खास होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि देखने में ऐसा डिजाइन काफी भारी नजर आता है। आप चाहे तो स्टोन के साथ मोती भी लगवा सकती हैं।
Elon Musk News: एलन मस्क की द बोरिंग कंपनी अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर को लंदन…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर के बस्सी थाना इलाके के राजधोक टोल प्लाजा…
Groom Rejects Dowry: शादी करने के बाद दो लोग एक दूसरे के साथ आपस में…
India News (इंडिया न्यूज), Moradabad News: मुरादाबाद में भाजपा महानगर मंत्री सुनीता शर्मा का एक वीडियो…
India News (इंडिया न्यूज), ED Raid: ईडी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कई जगहों…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक दिल दहला…