इंडिया न्यूज, Delhi News (Light Combat Aircraft Tejas): भारत में बना हल्का लड़ाकू विमान तेजस मलेशिया के फाइटर जेट प्रोगाम के लिए शीर्ष विकल्प बनकर उभरा है। दक्षिण पूर्व एशियाई देश अपने पुराने लड़ाकू विमानों के बेड़े को बदल रहा है। वहीं फाइटर जेट तेजस की डील को लेकर भारत और मलेशिया में बातचीत भी चल रही है। बहुत जल्द इस डील के पूरा होने की उम्मीद है।
जानकारी के मुताबिक मलेशिया के फाइटर जेट प्रोग्राम के लिए प्रतियोगिता में दक्षिण कोरिया का FA-50, चीन का JF-17 और रूस की तरफ से Mig-35 और Yak-130 प्लेन भी शामिल थे। लेकिन तेजस विमान ने इन सबको पीछे छोड़ते हुए पहली पोजिशन प्राप्त की है।
इस बारे में तेजस को बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आर. माधवन ने बताया कि वे इस बात से काफी खुश और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। ये डील जरूर करेंगे। उन्होंने बताया कि चीन का खऋ-17 फाइटर जेट तेजस से सस्ता है लेकिन वह तेजस ट‘-1अ वैरिएंट की खासियतों के आगे कुछ नहीं है। तेजस अपने प्रतियोगियों से कई मामलों में बेहतर है। ये कोरिया और चीन के फाइटर जेट्स से कई गुना तेज, घातक, बेहतर और अत्याधुनिक है।
माधवन ने बताया कि भारतीय वायुसेना की ताकत में अगले साल से और इजाफा होने वाला है। तेजस के इस अपग्रेडेड वर्जन में ज्यादा ईंधन, ज्यादा रेंज, ज्यादा वजन उठाने की क्षमता, ज्यादा इंजन पावर और सुपीरियर नेट सेंट्रिक वॉरफेयर सिस्टम होगा। स्वदेशी मल्टीरोल कॉम्बैट फाइटर जेट तेजस मार्क-2 भी शुरू किया जाएगा। साल 2023 में इसके हाई स्पीड ट्रायल्स होंगे।
गौरतलब है कि इस फाइटर जेट को ‘तेजस’ का नाम साल 2003 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था। इस फाइटर जेट का नाम संस्कृत भाषा के 20 नामों में से चुना गया था। संस्कृत में तेजस शब्द का मतलब होता है असीम शक्ति यानी सबसे शक्तिशाली। हल्का युद्धक विमान यानी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट को अगस्त 1983 में मंजूरी दी गई थी। इसके 18 साल बाद 4 जनवरी, 2001 को तेजस ने पहली उड़ान भरी।
ये भी पढ़ें : जेपी मार्गन की हैरान करने वाली रिपोर्ट : क्रूड आयल का दाम पहुंच सकता है 380 डालर प्रति बैरल तक
ये भी पढ़े : विदेशी मुद्रा भंडार में आया 2.7 अरब डॉलर का उछाल, जानिए अब कितनी है कुल पूंजी
ये भी पढ़े : जीएसटी काउंसिल की बैठक में पड़ी महंगाई की मार, महंगी हो गई ये वस्तुएं
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…