India News (इंडिया न्यूज़), Hathras Stampede: बीते मंगलवार को जो यूपी के हाथरस में हुआ उससे पूरा देश सहम गया है। फुलवई गांव में सत्संग के बीच में जो मौत का खेल चला उसका दर्द भूला नहीं जा सकता है। हर तरफ लाशें ही लाशें बिछी हुई था। वहीं इस बीच जिस बाबा के सत्संग में लोग आए थे वो बाबा ही भगदड़ के वक्त अपने भक्तों को छोड़कर फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस जगह- जगह छापेमारी कर रही है। इस मामले को आज राज्य सभा में भी विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़ने ने उठाया है। जिसमें उन्होनें नए कानून का सुझाव दिया है। चलिए जानते हैं।
खड़गे ने राज्य सभा में कहा कि हाथरस के सत्संग में जैसा हादसा हुआ, ऐसे कार्यक्रमों में लोगों की सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं है। इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों में लोगों की सुरक्षा के लिए कानून बनने चाहिए। जैसे- सत्संग कितनी बड़ी जगह में हो रहा है, वहाँ से अस्पताल कितनी दूर है। ये जरूरी है कि कर्नाटक और महाराष्ट्र की तरह ही ‘अंध श्रद्धा’ के खिलाफ कानून बनाए जाएं, ताकि पैसों के लिए लोगों को लूटने वाले नकली लोगों पर पाबंदी लगाई जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस भगदड़ को शुरू करने में बाबा के सेवादारों का भी बहुत बड़ा हाथ है। माना जा रहा है कि सेवादारों की भी भूमिका रही है। कहा जा रहा है कि सेवादारों ने ही भीड़ को काबू करने के लिए उन पर ताबड़तोड़ लाठियां चलाई थी। इसके बाद भगदड़ को हवा मिल गई और ना जाने कितने लोगों के अपने छिन गए।
Hathras Stampede: कहां छुपे हैं भोले बाबा ? तलाश मे पुलिस ने मारा आश्रम पर छापा
India News (इंडिया न्यूज),Sharda Sinha Viral Song: प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा, जिन्हें 'बिहार कोकिला'…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Chhath 2024: महापर्व छठ के अवसर पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन…
India News (इंडिया न्यूज), Municipal Council: मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वच्छता मिशन सर्वे जल्द…
Greater Noida Minakshi Sociaty: मीनाक्षी सोसाइटी के निवासी इस घटना से काफी डर गए थे,…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Chhath 2024: महापर्व छठ के अवसर पर बिहार सरकार और…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Government News: दिल्ली के गरीब परिवारों के बच्चों का विदेश में…