होम / हिमाचल: हमीरपुर में 10 स्थानों पर होगा प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

हिमाचल: हमीरपुर में 10 स्थानों पर होगा प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

Amit Sood • LAST UPDATED : September 4, 2021, 10:18 am IST

हर विधानसभा क्षेत्र के 2-2 स्थानों पर लगाई जा रही हैं बड़ी एलईडी स्क्रीन
सोशल मीडिया के माध्यम से भी सीधा प्रसारण देख सकेंगे आम लोग : डीसी
इंडिया न्यूज, हमीरपुर:
कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 सितंबर को प्रदेशवासियों से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम के लिए हमीरपुर जिले में भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 10 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय परिसर, सभी एसडीएम एवं बीडीओ कार्यालय तथा जिले के समस्त ग्राम पंचायत एवं शहरी निकाय कार्यालय भी इस कार्यक्रम में आॅनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री हमीरपुर के लाभार्थियों से भी सीधी बात करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए हमीरपुर शहर के टाउन हॉल, ग्राम पंचायत चंगर के पंचायतघर, नादौन के गीता भवन, ग्राम पंचायत पनसाई के कार्यालय परिसर, तहसील परिसर सुजानपुर, तहसील परिसर टौणी देवी, मिनी सचिवालय भोरंज, पंचायत कार्यालय परिसर टिक्करी मिन्हासा, बीडीओ कार्यालय परिसर बिझड़ी और एसडीएम कार्यालय परिसर बड़सर में बड़ी एलईडी स्क्रीनें लगाने की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना रोधी टीकाकरण में हिमाचल प्रदेश का देश भर में प्रथम स्थान पर आना हर प्रदेशवासी के लिए गर्व की बात है। हिमाचल की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री स्वयं प्रदेशवासियों से रूबरू होकर बधाई संदेश देंगे। जिलावासी इस कार्यक्रम को बड़ी एलईडी स्क्रीन पर लाइव देखने के लिए निर्धारित स्थानों पर पहुंचें।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.