India News ( इंडिया न्यूज़ ) Lizard Prevention Tips : बारिश के मौसम में अक्सर लोगों के घर में छिपकली आ जाती हैं। कीड़े-मकोड़े कई बार लोगों को काट लेते हैं और संक्रमण के शिकार हो जाते हैं। घरों में छिपकली आना एक आम बात है। हालांकि बारिश में इनका कहर बढ़ जाता है। ऐसे में घर के वातावरण को अच्छा और साफ रखने के लिए छिपकली को घर से निकालना जरूरी है। अगर आप छिपकली से परेशान हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं छिपकली भगाने के कुछ घरेलू नुस्खे।
नेफ्थलीन गोलियों को घर में रखकर भी छिपकलियों से छुटकारा पाया जा सकता है। हालांकि इसका उपयोग केवल उन घरों में करना चाहिए, जहां पालतू जानवर या छोटे बच्चे नहीं हों। नेफ्थलीन की गोलियों के संपर्क में आने से पालतू जानवर और इंसानों के स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। छिपकलियां नेफ्थलीन की तेज़ गंध को सहन नहीं कर पाती हैं और भाग जाती हैं। इन गोलियों को रसोई की अलमारी और सिंक के नीचे रखा जाना चाहिए।
प्याज और लहसुन में तेज गंध होती है, जो छिपकली को भगाने में मदद करती है। ये दोनों चीजें छिपकली को बिना नुकसान पहुंचाए आसानी से छुटकारा पाने का यह एक अच्छा तरीका है। छिपकलियों को दूर रखने के लिए अपने घर में कुछ प्याज के टुकड़े या कच्चे लहसुन की कलियां रख दें। यदि आप ऐसा नहीं कर पाते, तो उन्हें एक प्लास्टिक की बोतल में थोड़ा पानी डालकर रखें। इससे छिपकली घर में नहीं आएंगी और कीट-पतंगों से भी कुछ राहत मिल सकती है।
घर से छिपकली भगाने के पेपर स्प्रे सबसे अच्छा विकल्प है। आप घर पर आसानी से काली मिर्च का स्प्रे तैयार कर सकते हैं। इसके लिए कुछ काली मिर्च लें और उन्हें पीसकर पाउडर बना लें। अब इसे आप पानी में अच्छी तरह मिलाएं और स्प्रे बॉटल में भर लें। अब जिन जगहों पर आपको छिपकलियां मिलती हैं, वहां इस मिश्रण को छिड़कें। यह स्प्रे करने से छिपकली उन जगहों पर नहीं जाएंगी। काली मिर्च की बजाए आप लाल मिर्च पाउडर या हॉट सॉस पानी में मिलाकर भी मिक्सचर बना सकते हैं।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Rinku Singh and Priya Saroj Wedding: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी…
उनकी (सीएम योगी) चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। यहां पर लगभग 70 करोड़…
Priyanka Chopra In Mahakumbh 2025: प्रियंका चोपड़ा भले ही शादी करके विदेश में शिफ्ट हो…
India News (इंडिया न्यूज), Udaipur News: उदयपुर पुलिस ने गोगुंदा थाना क्षेत्र से 18 लड़के…
Viral Video: कृष्ण भक्ति में नाचते हुए एक मुस्लिम शेख का वीडियो इंटरनेट पर वायरल…
India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi Uttarakhand Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले महीने 2 दिवसीय…