India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन में भी हलचल तेज है। मिल रही जानकारी के मुताबिक आज (सोमवार) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीपीआई नेता डी राजा से मुलाकात की है। वहीं इस मुद्दे पर आप और कांग्रेस के बीच भी बैठक हुई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक 14-15 फरवरी को दिल्ली में शरद पवार, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और उद्धव ठाकरे मिलेंगे। इस बैठक में भी सीट बंटवारे पर चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है।
- आप और कांग्रेस की बैठक में सीट बंटवारे पर प्रस्ताव रखा गया
- जेडीयू और आरजेडी 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे
इन राज्यों में इतने सीट
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आज (सोमवार) आप और कांग्रेस की बैठक में सीट बंटवारे पर प्रस्ताव रखा गया है। जिसमें दिल्ली में 3 सीट, गुजरात में 1 सीट , पंजाब में 6 सीट और गोवा में 1 सीट देने की बात हुई है। हालांकि कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिक ने बताया कि चुनाव के कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि “हमने आगामी चुनावों के लिए कई मुद्दों पर एक बैठक की। बातचीत जारी रहेगी। हम फिर मिलेंगे और उसके बाद ही हम सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लेंगे। हर चीज पर विस्तार से चर्चा हुई। हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे और हम बीजेपी को करारा जवाब देंगे।”
बिहार में फॉर्मूला तय
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बिहार में भी महा गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर फैसला फाइनल हो चुका है। जिसमें 40 लोकसभा सीटों पर 17+17+4+2 का फॉर्मूला तय किया गया है। यह फैसला कांग्रेस और आरजेडी की बैठक के दौरान हुआ। जिसमें कहा जा रहा है कि जेडीयू और आरजेडी 17-17 सीटों पर Lok Sabha 2024 चुनाव लड़ेंगे। वहीं कांग्रेस के खाते में चार लोकसभा सीट और एक राज्यसभा सीट होगा। बाकी दो सीटें वाम दलों को दिया जाएगा।
Also Read:
- Cheteshwar Pujara: दोहरा शतक जड़ पुजारा ने इस बड़े रिकार्ड को किया अपने नाम
-
PCB: पीसीबी इस स्टार खिलाड़ूी के खिलाफ कर सकती है कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला