India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से राजनीति की जंग शुरू हो गई है। इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। बीते दिन उन्होंने बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष की एकता पर कई सवाल उठाते हुए हमले किए थे। वहीं, आज राजस्थान के उदयपुर से विपक्ष पर जोरदार कटाक्ष किया और कहा कि राहुल बाबा अगर प्रधानमंत्री बनते हैं तो भ्रष्टाचार भारत की नियती बन जाएंगी।
उन्होंने उदयपुर में आयोजित एक जनसभा में कहा, “अभी विपक्ष के सभी नेता पटना में एकत्रित हुए। 21 पार्टी के लोग थे। 21 लाख के घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार करने वाले लोग इकट्ठे हुए थे…21 पार्टियां इकट्ठा होकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने निकली हैं। राहुल बाबा अगर प्रधानमंत्री बनते हैं तो ये घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार भारत की नियती बन जाएंगी। मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो ये भ्रष्टाचार करने वाले जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे।”
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह का निशाना पटना में हुई विपक्ष एकता की बैठक पर था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में हुई इस बैठक में लगभग 15 विपक्षी दलों ने भाग लिया था। वहीं, विपक्ष की अगली बैठक 12 जुलाई को शिमला में होगी।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: मणिपुर में पीड़ितों से मिलने के बाद बोले राहुल गांधी, सिर्फ शांति ही समाधान…