India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीति दुनिया में भूचाल मचा है। नेताओं का पार्टी छोड़ना और पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने आज (बुधवार) कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। पार्टी का दामन छोड़ते ही उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला है।

कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा

भाजपा में शामिल होने से कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “माननीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे। आदरणीय महोदय, मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं।” जिसके बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया। भाजपा में शामिल होते हीं उन्होंने कहा कि जय जवान, जय किसान के सपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही पूरे हो सकते हैं।

विभाकर शास्त्री ने क्या कहा

आगे उन्होंने सोशल मीडिया पर भाजपा के रंग में रंगते हुए कहा कि “मैं मेरे लिए भाजपा के दरवाजे खोलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, नड्डा जी, एचएम अमित शाह जी, सीएम योगी आदित्यनाथ जी और ब्रजेश पाठक के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मुझे अपने दादा लाल बहादुर शास्त्री के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा…भारत गठबंधन की कोई विचारधारा नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य मोदी जी को हटाना है…राहुल जी को बताना चाहिए कि कांग्रेस की विचारधारा क्या है।”

कांग्रेस को लगातार झटके

बता दें कि कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैं। भारतीय राजनीति के दिग्गज अशोक चव्हाण, मिलिंद देवड़ा और एकनाथ शिंदे ने भी पार्टी से अलग होने का फैसला लिया है। एक ओर राहुल गांधी भारत न्याय यात्रा से जनता का दिल जीतने की कोशिश में लगे हैं। वहीं दूसरी ओर आंतरिक कलह पार्टी की अंदरूनी रूप से कहीं न कहीं कमजोर कर रही है।

Also Read:-