India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने बहुत पहले की सभाओं का शंखनाद कर दिया है। इसी क्रम में बीजेपी के वरिष्ट नेता जगह-जगह जनसभाओं का आयोजन कर रहे हैं। जनसभाओं में बीजेपी के नेता लगतार विपक्ष पर हमले कर रहे है। साथ ही बीजेपी के केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर अपने कार्यों को गिनाने में लगे है। इसी क्रम मे आज (29 जून) बीजेपी के तीन वरिष्ठ नेता- गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान में जनसभा को संबोधित किया। दोनों नेताओं ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना में नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा, “अभी-अभी पल्टू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया? नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने उनका थोड़ा लिहाज करिए। मोदी जी ने इन 9 सालों में बहुत काम किया है। मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं।
अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “पहले जब पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले होते थे तो सोनिया-मनमोहन की सरकार कोई जवाब नहीं देते थे, मौनी बाबा बनकर दिल्ली में बैठ जाते थे लेकिन जब PM मोदी के कार्यकाल में पुलवामा और उरी में हमले हुए तो मोदी जी ने 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा। कांग्रेस, जदयु, आरजेडी, ममता सभी लोग धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाते थे। ये कहते थे कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, राहुल बाबा खून की नदियां तो दूर किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।”
उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राजस्थान भरतपुर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते पीछले 9 साल में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल हैं। मोदी जी ने सिर्फ सरकार ही नहीं चलाई, मोदी जी ने सिर्फ देश को आगे ही नहीं बढ़ाया बल्कि मोदी जी ने देश की राजनीति की संस्कृति को बदला है।
जे.पी. नड्डा ने कहा, “आज उन लोगों को खतरा हो गया है, जो पार्टियों के नाम पर अपने वंशवाद को चला रहे थे। मोदी जी ने वंशवाद को समाप्त कर विकासवाद को आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को मजबूत किया। गांव, गरीब, शोषित, वंचित, दलित, किसान, महिला, युवा सबको शक्ति देकर देश को मजबूत किया।
ये भी पढ़ें- Bhim Army Chief: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वालों की कार बरामद, पुलिस ने हिरासत में लिए चार संदिग्ध
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…