India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने बहुत पहले की सभाओं का शंखनाद कर दिया है। इसी क्रम में बीजेपी के वरिष्ट नेता जगह-जगह जनसभाओं का आयोजन कर रहे हैं। जनसभाओं में बीजेपी के नेता लगतार विपक्ष पर हमले कर रहे है। साथ ही बीजेपी के केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर अपने कार्यों को गिनाने में लगे है। इसी क्रम मे आज (29 जून) बीजेपी के तीन वरिष्ठ नेता- गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान में जनसभा को संबोधित किया। दोनों नेताओं ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना में नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा, “अभी-अभी पल्टू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया? नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने उनका थोड़ा लिहाज करिए। मोदी जी ने इन 9 सालों में बहुत काम किया है। मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं।
अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “पहले जब पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले होते थे तो सोनिया-मनमोहन की सरकार कोई जवाब नहीं देते थे, मौनी बाबा बनकर दिल्ली में बैठ जाते थे लेकिन जब PM मोदी के कार्यकाल में पुलवामा और उरी में हमले हुए तो मोदी जी ने 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा। कांग्रेस, जदयु, आरजेडी, ममता सभी लोग धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाते थे। ये कहते थे कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, राहुल बाबा खून की नदियां तो दूर किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।”
उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राजस्थान भरतपुर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते पीछले 9 साल में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल हैं। मोदी जी ने सिर्फ सरकार ही नहीं चलाई, मोदी जी ने सिर्फ देश को आगे ही नहीं बढ़ाया बल्कि मोदी जी ने देश की राजनीति की संस्कृति को बदला है।
जे.पी. नड्डा ने कहा, “आज उन लोगों को खतरा हो गया है, जो पार्टियों के नाम पर अपने वंशवाद को चला रहे थे। मोदी जी ने वंशवाद को समाप्त कर विकासवाद को आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को मजबूत किया। गांव, गरीब, शोषित, वंचित, दलित, किसान, महिला, युवा सबको शक्ति देकर देश को मजबूत किया।
ये भी पढ़ें- Bhim Army Chief: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वालों की कार बरामद, पुलिस ने हिरासत में लिए चार संदिग्ध
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…