India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने पीएम मोदी को रावण कहा है। भिलाई में शुक्रवार को आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अलका ने कहा कि पीएम मोदी राम का नाम लेकर रावण का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम खुद को राम भक्त कहते हैं, लेकिन भगवान राम भी होते तो कहते कि, 10 साल आपने अन्याय किया है।

कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने मोदी की तुलना रावण से की और कहा, रावण ने सीता हरण का हरण किया और मोदी ने किया गरीबों, मजदूरों के अधिकारों का हनन किया। इसी को को लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

IPL 2024: KKR की हार के बाद गौतम गंभीर ने खोया अपना आपा, अंपायर से की बहस; यहां देखें वायरल वीडियो-Indianews

प्रधानमंत्री मोदी की अलका लांबा ने रावण से तुलना की, इसका क्या असर होगा ?

  • कांग्रेस को नुक़सान-38%
  • कांग्रेस को फ़ायदा-14%
  • बीजेपी बनाएगी मुद्दा-43%
  • कह नहीं सकते-5%

क्या कांग्रेस सनातन विरोधी और राम भक्तों का अपमान करने वाली राजनीति करती है ?

  • हाँ-65%
  • नहीं-33%
  • कह नहीं सकते-2%

मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर कांग्रेस का सबसे ज्यादा नुक़सान किसने किया?

  • राहुल-सोनिया-58%
  • मणिशंकर अय्यर-8%
  • दिग्विजय सिंह-2%
  • सैम पित्रोदा-4%
  • कह नहीं सकते-28%

क्या मोदी को दी गई गाली को बीजेपी अवसर में तब्दील कर लेती है ?

  • हाँ-78%
  • नहीं-21%
  • कह नहीं सकते-1%