India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारी चरम पर है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पार्टी के उम्मीदवारों को पत्र लिखकर चुनाव लड़ने की शुभकामनाएं दी है। वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को भेजे गए पत्र की भाषा “प्रधानमंत्री के पद के अनुरूप नहीं है”।
खरगे ने पीएम मोदी को लिखे दूसरे पत्र में कहा कि हमारे देश के मतादाता काफी बुद्धिमान है। वे सभी खुद कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र को पढ़ कर आकलन कर सकते हैं कि हमनें क्या वादा किया है। बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष ने 25 अप्रैल को पीएम मोदी को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के न्याय पत्र के बारे में गलत जानकारी दी जा रही है।
इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए लिखा कि हमने आपको और गृह मंत्री को यह कहते सुना है कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। पिछले 10 वर्षों में हमने जो एकमात्र तुष्टिकरण नीति देखी है, वह है आपके और आपके मंत्रियों द्वारा चीनियों का तुष्टिकरण। आप आज भी चीन को ‘घुसपैठिए’ कहने से इनकार करते हैं, बल्कि 19 जून, 2020 को आपने गलवान में 20 भारतीय सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान का अपमान करते हुए कहा था, “ना कोई घुसा है, ना ही कोई घुस आया है”। आपने चीन को जो ‘क्लीन चिट’ दी है उसने भारत के पक्ष को कमज़ोर कर दिया है और चीन को और अधिक आक्रामक बना दिया है।
कट कर मिलती है सैलरी? फॉर्म-16 से वापस मिलेंगे पैसे
खरगे ने आरक्षण मामले का जिक्र करते हुए कहा कि अपने पत्र में आपने लिखा है कि एससी, एसटी और ओबीसी से आरक्षण छीन लिया जाएगा और “हमारे वोट बैंक” को दे दिया जाएगा। हमारा वोट बैंक हर भारतीय है- गरीब, हाशिए पर रहने वाले लोग, महिलाएं, महत्वाकांक्षी युवा, श्रमिक वर्ग, दलित और आदिवासी। हर कोई जानता है कि यह आरएसएस-बीजेपी ही है जिसने 1947 से लगातार आरक्षण का विरोध किया है। हर कोई यह भी जानता है कि आरएसएस-बीजेपी आरक्षण को समाप्त करने के लिए संविधान को बदलना चाहती है।
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…