India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: चुनावी जोड़-तोड़ के बीच राजधानी दिल्ली से जुड़ी सीमाओं और अलग-अलग इलाकों पर फ्लाइंग स्क्वाड टीम (FST) और स्टेटिक स्क्वाड टीम (SST) लगातार काम कर रही है। इसी बीच एफएसटी टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, स्क्वाड टीम ने एक बीएमडब्ल्यू कार से 2 करोड़ रुपये की रकम बरामद की है। यह बड़ी कार्रवाई करने के बाद आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में एक बीएमडब्ल्यू कार से 2 करोड़ रुपये से अधिक बरामद किए और दो लोगों को हिरासत में लिया। अधिकारियों के मुताबिक, ओखला औद्योगिक क्षेत्र में वाहनों की जांच के लिए चुनाव आयोग द्वारा गठित तुगलकाबाद की फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) के साथ स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया था। उन्होंने जांच के लिए एक बीएमडब्ल्यू कार को रोका और दो गत्ते के बक्सों में रखी भारी मात्रा में नकदी बरामद की।
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि कार में यात्रा कर रहे दो लोग पैसे के सटीक स्रोत का खुलासा करने में विफल रहे, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। रकम बरामदगी की सूचना आयकर विभाग और एसडीएम को दे दी गई है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बीएमडब्ल्यू कार कहां से आ रही थी और किस दिशा में जा रही थी? इसके अलावा बरामद नकदी का इस्तेमाल क्या लोकसभा चुनाव में किया जाना था? इन मामलों पर जांच जारी है।
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…