India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: 8 मार्च को कांग्रेस पार्टी ने 8 राज्यों और1 केंद्र शासित प्रदेश की 39 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। सूची में सबसे ज्यादा 16 उम्मीदवारों के नाम केरल से थे। इस पर पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सवाल उठाए हैं। शमा ने कहा- केरल से सिर्फ एक महिला को टिकट क्यों दिया गया?
शमा ने केरल के कन्नूर में कहा कि कांग्रेस संसद में महिला आरक्षण बिल पेश करने वाली पहली पार्टी थी। इसके बावजूद, हमारी पार्टी की केरल उम्मीदवार सूची में केवल एक महिला का नाम है। पिछले लोकसभा चुनाव में हमने दो महिलाओं को टिकट दिया था।
शमा के बयान पर केरल कांग्रेस अध्यक्ष के.सुधाकरन ने प्रतिक्रिया दी है सुधाकरन ने कहा- शमा मोहम्मद की पार्टी में कोई हैसियत नहीं है। वह पार्टी में भी नहीं हैं। वह सिर्फ टीवी चैनलों पर ही कांग्रेस का पक्ष रखती हैं। उधर, बीजेपी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस कभी भी गंभीर नहीं रही।
बीजेपी ने केरल में 12 उम्मीदवारों की सूची में 3 महिलाओं को टिकट दिया है। वहीं, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) ने 20 में से 2 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है।
शमा ने कहा कि केरल के पलक्कड़ जिले की अलाथुर सीट से राम्या हरिदास एकमात्र महिला नेता हैं जिन्हें टिकट दिया गया है। वो भी इसलिए क्योंकि अलाथुर एससी समुदाय के लिए आरक्षित सीट है। मैं शिकायत नहीं कर रही हूं, मैं बस पार्टी से मांग कर रहा हूं कि महिलाओं का वोट पाने के लिए हमें उन्हें ज्यादा टिकट देने चाहिए।’ फिलहाल ये वोट दूसरी पार्टियों को जा रहे हैं।
शमा ने कहा कि ‘वायनाड सांसद राहुल गांधी भी कई बार कह चुके हैं कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए। हाल ही में कोच्चि में महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि अगले 10 साल में देश में 50 फीसदी से ज्यादा मुख्यमंत्रियों के पद पर महिलाएं होनी चाहिए। मैं चाहती हूं कि केरल के कांग्रेस नेता भी इसे स्वीकार करें।’
Also Read: –
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को शाही जामा…
India News (इंडिया न्यूज), Kotputli Borewell Incident: राजस्थान के कोटपूटली में बोरवेल में गिरी 3…
Manmohan Singh की पत्नी गुरशरण कौर करीब 87 साल की हैं। पति के प्रति समर्पण…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death: कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…
India News (इंडिया न्यूज)up news: महाकुम्भ 2025 के आयोजन और इसके लिए योगी सरकार द्वारा…
India News (इंडिया न्यूज),Saurabh Sharma Case Update: ग्वालियर के विनय नगर सेक्टर 2 में पूर्व…