India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के घोषणापत्र पर विवाद के बीच पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि ‘आपके सलाहकार आपको उन चीजों के बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं जो हमारे घोषणापत्र में लिखी ही नहीं हैं’। यह पत्र पीएम मोदी के उस बयान के बाद लिखा गया जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस आपके कमाए हुए धन को लेना चाहती है।
खरगे का पत्र
उन्होने पत्र लिखते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव में अपने पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आपकी पार्टी से हमें इस तरह की बातों की उम्मीद थी। उन्होंने पत्र में कहा कि कुछ ऐसे शब्द के प्रयोग किए जा रहें है जिससे की सांप्रदायिक विभाजन पैदा हो सकता है। इस तर की बातें करके पीएम पद की गरिमा को धूमिल किया जा रहा है। चुनाव खत्म होने के बाद लोग यह याद रखेंगे की कैसे देश के पीएम ने जीत के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
Gyanvapi: ज्ञानवापी मामले में फैसला सुनाने वाले जज को आया इंटरनेशनल कॉल, दिया मौत की धमकी
भारत निर्वाचन आयोग का एक्शन
इस पत्र में खरगे ने पीएम मोदी ने सही शब्दों के चुनाव की अपील की है। बता दें कि पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने कड़ी मेहनत की कमाई छीनने और उन लोगों को इसे फिर से वितरित करने का वादा किया था “जिनके कई बच्चे हैं”। जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने आज पीएम मोदी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों पर संज्ञान लिया। पैनल ने बांसवाड़ा में पीएम मोदी की टिप्पणी के खिलाफ शिकायतों पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से सोमवार तक जवाब देने को कहा है।