India News(इंडिया न्यूज), Gandhinagar Loksabha Seat: गुजरात की गांधीनगर सीट पर बीजेपी नेता अमित शाह की जीत मिल चुकी है। बता दें कि, इस सीट पर 35 सालों से भाजपा का कब्जा है। अमित शाह से पहले ये सीट बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी की हुआ करती थी। इस सीट को भाजपा की बेहद सुरक्षित सीट मानी जाती है। आडवाणी इस सीट से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं। इसके बाद 2019 में अमित शाह को भाजपा ने इस सीट से मैदान में उतारा था। अमित शाह यहां से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे जहां उनको इस बार भी जीत मिली है। वहीं यहां उनका मुकाबला कांग्रेस की सोनल पटेल से था।

West Bengal Lok Sabha Seat: बंगाल की बशीरहाट सीट पर क्या चुनाव जीत पाएंगी संदेशखाली की पीड़िता? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े-Indianews