India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024 Result: किसी ने कहा 300, किसी ने कहा 250…किसी ने कहा 400 पार, इन तमाम कयासों को विराम लग चुका है। अब तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है। फिलहाल किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। 400 पार का दंभ भरने वाली बीजेपी 240 पर सिमट गई है तो वहीं कांग्रेस ने पिछले 2019 चुनाव परिणाम के मुकाबले अपने स्ट्राइक रेट में सुधार करते हुए 99 सीटें हासिल की हैं। बता दें कांग्रेस 2014 में सिर्फ 44 और 2019 में 52 सीटों पर जीत हासिल की थी।
कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया ब्लॉक, जिसका गठन जून 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए को हराने के लिए किया गया था 231 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने 294 सीटे हासिल करने में सफल रही, जो उसके पीछले प्रदर्शन के मुकाबले काफी कम है। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार हैं। लेकिन इसी बीच नीतीश कुमार के पलटने की बात से बाजार एक बार फिर गर्म हो उठा है। अगर ऐसा होता है तो शायद बीजेपी की राह थोड़ी मुश्किल जरूर हो जाएगी।
इस बार के चुनाव में क्षेत्रीय दलों ने काफी बेहत प्रदर्शन किया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इन्हीं दलों के दम पर कांग्रेस ने बीजेपी का रथ को रोकने में कामयाब हो सकी है। बताते चलें कि कांग्रेस की सबसे प्रमुख सहयोगी पार्टी सपा ने यूपी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 सीटों पर कब्जा लिया है, तो वहीं बंगाल में टीएमसी ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है। दूसरी ओर बीजेपी की सहयोगी दल जेडीयू ने बिहार में 12 सीटों पर जीत दर्ज किया है।
2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपने दम पर 303 और सहयोगियों के साथ 353 सीटें जीत हासिल की थी। हिंदी बेल्ट में कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 74, बिहार में 39 और मध्य प्रदेश में 28 सीटें जीतीं। इसने गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में भी जीत हासिल की, इन राज्यों से 77 सीटें जीतीं थी।
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर,…
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…