India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने आज (मंगलवार) लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में शिवपाल सिंह यादव और चार अन्य की उम्मीदवारी की घोषणा की। जारी की गई सूची के मुताबिक पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल, बदायूँ से मैदान में उतरेंगे।

 ये भी पढ़ें- राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गई सोनिया गांधी, पहली बार पहुंची उच्च सदन

जारी की गई सूची

बता दें कि पार्टी की ओर से जारी की गई यह तीसरी सूची है। पहली सूची में 16 और दूसरी में 11 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। तीसरी सूची में शिवपाल सिंह यादव के इकरा हसन (कैराना), प्रवीण सिंह एरन (बरेली), अजेंद्र सिंह राजपूत (हमीरपुर) और सुरेंद्र सिंह पटेल (वाराणसी) के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के खिलाफ विपक्षी दल का अविश्वास प्रस्ताव, 22 फरवरी को होगी बहस