India News(इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: देश के पांच राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है। वहीं अगले साल Lok Sabha Election 2024 है। जिसे जितने के लिए सारी विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन में लगभग 26 पार्टियों ने हिस्सा लिया है। ऐसे में पीएम चेहरे को लेकर लगातार सवाल उठ रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस सवाल पर कांग्रेस का रुख साफ कर दिया है।
उन्होंने अपने दौरे के दौरान पत्रकारों द्वारा इंडिया अलायंस के पीएम चेहरे को लेकर सवाल किए जाने पर कहा कि ”चुनकर आने के बाद सब बैठेंगे और डिसाइड (फैसला) करेंगे।” अभी इसे लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसी के साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ में जीत का हुंकार भरते हुए कहा कि ”उन्हें (बीजेपी) जो कहना है, कहने दो, हम 75 सीटों से ज्यादा जीतेंगे, उससे कम नहीं।” बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होना है। पहला चरण में 7 नवबंर को मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में 17 नवबंर को चुनाव होना है। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
वहीं छत्तीसगढ़ में चुनावी मुद्दे को लेकर कहा कि ”किसानों की समस्याओं को दूर करेंगे, विद्यार्थियों के लिए प्राइमरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक मदद करेंगे, महिलाओं को सस्ते दामों में सिलेंडर देंगे।” वहीं मुख्यमंत्री पद को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ” यह बात उस वक्त जो विधायक चुनकर आएंगे वो तय करेंगे…” इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश की सभी संपत्ति को बेच दिया है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…
Coffee's Side Effects On Kidney: कॉफी का उपयोग दुनियाभर में एनर्जी बूस्टर के रूप में…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Bishnoi: उत्तर प्रदेश के मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी को भी लॉरेंस…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…