India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में पीएम मोदी आज बंगाल में अपनी रैली कर रहे है। जहां राहुल गांधी शुक्रवार दोपहर रायबरेली से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के फैसले को लेकर पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। जिस दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि डरो मत, भागो मत।
पीएम मोदी ने बंगाल से हुंकार भरते हुए कहा कि, वह जनता की सेवा करने के लिए पैदा हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनका सपना केवल जनता के सपनों को पूरा करना है। इसके साथ ही इस रैली में पीएम मोदी ने राहुल गांधी के रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि, राहुल गांधी डर के कारण रायबरेली भाग गए।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन पार्टियों के पास विजन नहीं है। उन्होंने लेफ्ट पर पड़ोसी राज्य त्रिपुरा को तबाह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, लेफ्ट, कांग्रेस और टीएमसी किसी राज्य का क्या हाल कर सकती हैं, ये आप अच्छी तरह जानते हैं। यहां पास में ही त्रिपुरा लेफ्ट वालों ने तबाह कर रखा था। लेकिन पिछले पांच साल में भाजपा ने पूरे त्रिपुरा की जिंदगी बदल दी। लेफ्ट वाले गए तो विकास का सूरज उगने लगा।
नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे देश ने और आप सबने इतना आशीर्वाद दिया है। शायद कोई इंसान अपने जीवन में ऐसी कल्पना तक नहीं कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन इतने आशीर्वाद बरसाएं और लगातार बरसाएं और वर्षों से ये आशीर्वाद बढ़ता ही जा रहा है। जीवन में इससे बड़ा संतोष क्या होता है।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं और न ही मैं खुद के लिए जीना नहीं चाहता हूं। मैं केवल आपकी सेवा का संकल्प लेकर, महान भारत माता के 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं। मोदी विकसित भारत बनाने के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए है। ये मैं अपने लिए नहीं, बल्कि अपनों के लिए कर रहा हूं। मेरे अपने मतलब – मेरा भारत, मेरा परिवार। आपके सपनों के लिए संकल्प लेकर जी रहा हूं।
ये भी पढे़े:- Lok Sabha Election: भाजपा ने रायबरेली में राहुल के उम्मीदवारी को लेकर किया कटाक्ष, जानें क्या कहा-Indianews
जिससे अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी के खिलाफ उनकी उम्मीदवारी की अटकलों पर विराम लग गया है। सात चरणों में आयोजित लोकसभा चुनाव की शुरुआत 191 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के साथ हो चुकी है। पहले चरण में 102 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ, उसके बाद 26 अप्रैल को 89 सीटों पर मतदान हुआ। अगला चरण 7 मई को होगा, जबकि मतगणना 4 जून को होगी।
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…