India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election: आज पीएम मोदी आयोध्या में रोड शो कर रहे जिसको लेकर इकबाल अंसारी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, “पीएम मोदी भाग्यशाली हैं कि उनका चुनाव राम की नगरी से शुरू हो रहा है। पीएम के कार्यकाल के पिछले 10 साल बहुत अच्छे रहे हैं और हम उनके आने से बहुत खुश हैं और हम चाहते हैं कि वह फिर से प्रधानमंत्री बनें। जाननकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी आज राम नगरी में रोड शो करने वाले है।
7 मई को होना है तीसरा चरण
7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक दलों ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज़ कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के इटावा में एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं, जो समाजवादी पार्टी का गढ़ है। इस बीच, उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल करने पर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
जनता की राय
- क्या राम मंदिर निर्माण को आप पीएम मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं ?
हाँ- 83%
नहीं- 16%
कह नहीं सकते- 1%
2. राम की नगरी अयोध्या में पीएम मोदी के रोड शो का चुनावों में क्या असर होगा ?
अयोध्या के आस-पास असर- 6%
पूरे उत्तरप्रदेश में असर- 16%
पूरे देश में असर- 61%
कोई असर नहीं होगा- 13%
कह नहीं सकते- 4%
3. राहुल गांधी अब तक अयोध्या में रामलला का दर्शन करने नहीं गए, क्या वजह मानते हैं ?
निजी आस्था का मसला- 31%
हिन्दुत्व की अनदेखी- 14%
मुस्लिम वोट खिसकने का डर- 25%
कह नहीं सकते- 30%
ये भी पढ़े:- S Jaishankar: नेपाल में 100 रुपये की करेंसी लागू करने के फैसले पर जयशंकर का तीखा तंज, जानें क्या कहा-Indianews
4. सनातन आस्था के रक्षक और साधक के तौर पर किस राजनेता की छवि सबसे मज़बूत मानते हैं ?
नरेंद्र मोदी- 67%
योगी आदित्यनाथ- 19%
राहुल गांधी- 6%
कोई अन्य नेता- 7%
कह नहीं सकते- 1%