होम / Lok Sabha Election: 4 जून तय करेगा भजनलाल-राजे का भविष्य, प्रदेश की राजनीति में भी बदलाव तय

Lok Sabha Election: 4 जून तय करेगा भजनलाल-राजे का भविष्य, प्रदेश की राजनीति में भी बदलाव तय

Sailesh Chandra • LAST UPDATED : May 23, 2024, 1:27 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), अजीत मेंदोला, जयपुर: लोकसभा चुनाव अब अंतिम दौर में पहुंच रहा है। ऐसे में अब देश की निगाहें चुनाव परिणाम पर है तो वहीं राजस्थान के लोगों की नजरें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजनीति पर है। दरअसल, भजनलाल और वसुंधरा का राजनीतिक भविष्य क्या होगा, यह 4 जून को चुनाव परिणामों के साथ तय होगा। आज के दिन की बात की जाए तो मुख्यमंत्री भजनलाल भाजपा में एक तरह से अकेले पड़ गए दिख रहे हैं। इसके पीछे कई वजह है। जहां तक पूर्व सीएम राजे का सवाल है तो उन्होंने इस बार चुनाव में केवल इतनी ही रुचि ली कि उनका बेटा दुष्यंत सिंह किसी तरह से भारी मतों से जीत जाए।

इससे पूर्व दो दशक तक राजस्थान भाजपा की राजनीति वसुंधरा राजे के ही इर्द—गिर्द घूमती रहती थी। इस दौरान उन्होंने जो चाहा, वही हुआ। राजे ने दिल्ली की कभी परवाह ही नहीं की, लेकिन पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में दिल्ली ने अपनी ताकत का अहसास करा उन्हें साइडलाइन कर दिया। अब राजे 4 जून को आने वाले परिणामों पर नजर रखे हुए है कि दिल्ली मजबूत होता है या कमजोर।

Lok Sabha Election: बीजेपी को पहले ही 310 सीटें.., गृह मंत्री अमित शाह ने मतगणना से पहले किया बड़ा दावा

फिलहाल जो खबरें आ रही है उससे यह तो पता चल रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राजग की सरकार बन जाएगी।हालांकि यह देखना होगा कि राजग 300 पार कहां तक पहुंचता है, क्योंकि वह ऐसी संख्या होगी जो प्रधानमंत्री मोदी को ताकत देगी और भाजपा की आगे की राजनीति का भी संकेत देगी। दिल्ली के कमजोर या ताकतवर होने का सीधा असर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजे की राजनीति पर पड़ेगा।

भजनलाल दिल्ली की मेहरबानी से हैं सीएम

यह बात स्पष्ट है कि भजनलाल दिल्ली की मेहरबानी से ही मुख्यमंत्री हैं। अभी अपने बलबूते पर वे कुछ कर नहीं पा रहे हैं। जहां तक राजे का सवाल है उनका पूरा हिसाब पूरी तरह से अलग है। वह अपने बलबूते पर राजनीति कर रही है। जिसका उन्होंने खामियाजा भी उठाया। दिल्ली ने उन्हें किनारे कर नई लीडरशिप तैयार कर दी। हालांकि नई लीडरशिप अभी उतनी ताकतवर नहीं हो पाई कि वह खुद कोई फैसला कर सके। उसके कई बड़े कारण है।

पहली बड़ी वजह यही है कि अफसरशाही हावी हैं। हालांकि अशोक गहलोत सरकार पर भी यह आरोप लगते रहे हैं कि उनके समय भी अफसरशाही हावी रहती थी। जिससे कार्यकर्ताओं और नेताओं की कोई सुनवाई नहीं होती थी, लेकिन उस समय में और अब में अंतर यह है कि उस समय सरकार का रिमोट उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री गहलोत के हाथ में रहता था। वह जिसे चाहते उसे उठाते—बिठाते थे, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल के मामले में अभी ऐसा नहीं है।

विपक्ष के नेताओं का सबसे बड़ा मुद्दा नरेंद्र मोदी ही क्यों? पीएम मोदी ने इंडिया न्यूज पर खोले राज

‘भजनलाल के अफसर दिल्ली के निर्देश पर चल रहे हैं’

भजनलाल सरकार के कार्यकाल में अफसर दिल्ली के निर्देश पर चल रहे हैं। इसलिए अभी दिल्ली हावी है। अधिकांश अफसर तो भरोसा ही नहीं कर रहे है कि भजनलाल लंबा चलेंगे। ऐसे में 4 जून को दिल्ली में मोदी की अगुवाई में मजबूत सरकार बन गई, तो देखना होगा कि भजनलाल ताकतवर होते हैं या फिर कोई बदलाव होता है। दूसरी बड़ी वजह है कि दिल्ली की तरफ से तैयार नई लीडरशिप में ही आपस में तालमेल नहीं है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी तो पिछले साल ही सीएम बनने की उम्मीद लगाए हुई थी। वह अपने आप में एक गुट हैं।

ऐसे ही कई और मंत्री है, जिन्हें लगता है कि वह बहुत सीनियर है। सीएम उनके मुकाबले जूनियर है, जिसके चलते भी सरकार में तालमेल नहीं बैठ रहा है। ऐसे में अफसर भी ढीले ही दिख रहे हैं। जिस कानून व्यवस्था को मुद्दा बना बीजेपी सत्ता में आई वह चौपट ही दिख रही है। कांग्रेस मौके का फायदा उठा हमलावर बनी हुई है। ऐसे में पूर्व सीएम राजे और उन्हें समर्थक इसी बात पर नजर रखे हुए हैं कि 4 जून के बाद क्या उनकी पूछ होती है या नहीं। राजे भले ही बीजेपी की उपाध्यक्ष हो, लेकिन चुनाव में अलग—थलग ही रही है।

सेक्युलरिज्म की आड़ में घोर सांप्रदायिक पार्टियों को एक्सपोज़ कर रहा हूँ, इंडिया न्यूज से बोले पीएम मोदी

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Sonakshi Sinha ने हीरामंडी की बिब्बोजान संग लगाए ठुमके, अदिति राव हैदरी और मंगेतर सिद्धार्थ संग मस्ती करती आईं नज़र -IndiaNews
बैकलेस ड्रेस पहन Mika Singh संग रोमांटिक होती दिखी ‘आश्रम’ की ‘बबीता’, यूज़र्स ने किया ट्रोल-IndiaNews
IND vs AUS: एक हार और ऑस्ट्रेलिया बाहर,क्या विश्व कप-2023 में मिली हार का बदला ले पाएगी टीम इंडिया ?- IndiaNews
Parliament Session 2024 : 280 नए चेहरे लेंगे सांसद पद की शपथ, जानें मिलेंगी कौन-कौन सी सुविधाएं-Indianews
मोदी 3.0 सरकार पर राहुल गांधी ने का बड़ा हमला, NDA सरकार के पहले 15 दिन के घटनाओं की लिस्ट की जारी-IndiaNews
JP Nadda: जेपी नड्डा राज्यसभा में सदन के नेता नियुक्त-Indianews
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का नाम नहीं, यह भारतीय स्टार करेगा कप्तानी-Indianews
ADVERTISEMENT