India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election: देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव का महौल है वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में राजनीति गर्म होने का कारण तेज आरोप-प्रत्यारोप होना है। जिसके बाद एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस में के बीच तेज भीड़ंत हो गई है।

जिसके बाद टीएमसी की सीएम कांग्रेस के दिग्गज नेता और बहरामपुर लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधते हुए उन्हें भाजपा की बी-टीम का सदस्य तक बता दिया। बता दें कि, कांग्रेस नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें कथित तौर पर वो कहते नजर आ रहे कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के बजाय भाजपा को वोट देना बेहतर है।

ये भी पढ़े:- Congress: खत्म होगा रायबरेली और अमेठी का सस्पेंस, कांग्रेस ने तेज की डी-डे की तैयारी- indianews

ममता का तंज

कांग्रेस पर तंज कसते हुए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘लोकसभा के कांग्रेस के नेता कह रहे हैं ‘भाजपा या कांग्रेस को वोट दें’। इसके बारे में सोचें, न तो कोई विचारधारा है और न ही कोई आदर्श। उनके जैसे कुछ स्वार्थी लोगों ने देश को बेच दिया है।

ये भी पढ़े:- Shaksgam Valley: सीमा पर जमीनी स्थिति को बदलने के हरकत में चीन, भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया-Indianews

जानकारी के लिए बता दें कि, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस सभा के दौरान का उनका एक आठ सेकंड का वीडियो क्लिप सामने आया है। उसमें वे कथित तौर पर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि टीएमसी को वोट देने की तुलना में भाजपा को वोट देना बेहतर है। हालांकि, अमर उजाला इस क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।