देश

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पीएम मोदी तो दीदी के गढ़ से शाह-नड्डा भरेंगे हुंकार, जानें आज का पूरा शेड्यूल-Indianews

India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के इस गर्माहट में पांच चरण के मतदान ख़त्म हो चुके हैं। जिसके बाग अभी दो चरण और बाकी हैं। जहां छठे दौर के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं का चुनाव प्रचार जारी है। जोरदार प्रचार अभियान के मद्देनजर पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश और दिल्ली में रहेंगे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बंगाल में रहेंगे। तो आईए जानते है कि आज इन दिग्गज नेताओं का दिनचर्या क्या होगा।

  • यूपी और दिल्ली में पीएम मोदी  करेंगे रैली
  • अमित शाह और नड्डा संभालेंगे बंगाल का किला
  • आज का पूरा शड्यूल

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती और श्रावस्ती में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह सुबह 10.45 बजे बस्ती के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में बस्ती, संतकबीरनगर और डुमरियागंज लोकसभा की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 12.40 बजे श्रावस्ती एयरपोर्ट के सामने कटरा बाजार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बस्ती और श्रावस्ती दोनों सीटों पर 25 मई को मतदान होना है।

Israel-Hamas War: फिलिस्तीन का बुरा हाल! नेतन्याहू ने गिरफ्तारी वारंट खारिज करने के बाद गाजा पर हमले का दिया आदेश-Indianews

महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर उतरेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान 22 मई को महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर उतरेगा. पीएम मोदी शाम 4 बजे यहां पहुंचेंगे. यहां से वह बस्ती और श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट लौटेंगे. इसके बाद यहां से विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी द्वारका में रैली करेंगे.

अमित शाह का कार्यक्रम

अमित शाह सुबह 11 बजे कांथी लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह दोपहर 12.30 बजे घाटल लोकतारा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह दोपहर 2.30 बजे पुरुलिया के संथाली बिरसा चौक मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह शाम 4 बजे बांकुरा में रोड शो करेंगे। उम्मीद है कि इसमें हजारों लोग हिस्सा लेंगे।

Lok Sabha Election: बीजेपी को पहले ही 310 सीटें.., गृह मंत्री अमित शाह ने मतगणना से पहले किया बड़ा दावा-Indianews

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक कार्यक्रम

शाह के साथ-साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज बंगाल दौरे पर रहेंगे। आज यहां उनके तीन कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। नड्डा सबसे पहले दोपहर 12.50 बजे उत्तर 24 परगना के सीलमपुर मेलार मठ मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 3 बजे वह कोलकाता के सत्यनारायण पार्क में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अंत में शाम 4 बजे नड्डा कोलकाता के हुगली जूट मिल कॉलोनी ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे।

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, HPTDC के 18 होटलों को तत्काल बंद करने का दिया आदेश; जानें वजह

India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…

1 hour ago

कॉमेडियन यश राठी ने भिलाई आईआईटी में की ऐसी हरकत, आयोजकों ने भरे स्टेज से उतारा ; FIR दर्ज

India News CG(इंडिया न्यूज) ,Fir Against Yash Rathi: स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ…

1 hour ago