India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election: देश में लोकसभा चुनाव का महौल चल रहा जहां पांचवे चरण में सभी राजनीतिक पार्टियां उत्तर प्रदेश के किला पर चढ़ाई करने की तैयारी कर रही। जहां गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मस्जिद, जंजाल, भदोही और सच में दोस्ती का जिक्र कर अपनी राजनीतिक विचार जनता तक पहुंचाना चाहते है। जिस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहे।

जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सुबह 10 बजे निजामाबाद रोड स्थित हुसैनपुर बड़ागांव फरिया में मस्जिद का उद्घाटन समारोह आयोजित करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इसके बाद 11 बजे मुगलों के टीडी कॉलेज मैदान में दोस्तों को बुलाएंगे. उनकी दावत भी दोपहर 12:45 बजे भदोही के ऊंज गांव में है। इसके बाद दोपहर 2 बजे इसी मैदान में अपने पूर्वजों को याद करेंगे।

Biden-Trump Debate: बाइडेन और ट्रम्प प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए हुए राज़ी, जून और सितंबर में होगी बहस -India News

अखिलेश यादव का दौरा

पीएम मोदी के बाद बात अगर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की करें तो वो गुरुवार को दोपहर 12:40 बजे बांदा के हिंदू इंटरनेशनल अतर्रा के मैदान में नामांकन सभा को संबोधित करने के साथ इंदौर में 3:10 बजे फैजाबाद के मुस्लिम इंटरनेशनल के मैदान में और 3:10 बजे कौशांबी के नियामतपुर सिराथू में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करेंगे।

Baltimore Bridge Collapse: जहाज पर क्यों फंसे हैं भारतीय? महीनों पहले अमेरिकी पुल से टकराया था जहाज -India News

केजरीवाल भी दौर में शामिल

वहीं इस मामले में बसपा की सुप्रीमो मायावती गुरुवार को फतेहपुर के खागा में स्थित नवीन मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की प्रेस कान्फ्रेंस सपा कार्यालय में रखी गई है। दोनों नेता सुबह दस बजे पत्रकारों से बात करेंगे। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सुबह 11 बजे श्रावस्ती में आइएनडीआइए गठबंधन की संयुक्त बैठक में भाग लेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रयागराज के करछना में एक बजे गजरूप सिंह इंटर कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।