India News (इंडिया न्यूज),Lok Sabha Elections 2024: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत में जबरदस्त गर्माहट है। जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट चुका है। वहीं आज भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है। जिसमें पीएम मोदी लोकसभा में जीत का मंत्र प्रदान करने वाले है। जानकारी के लिए बता दें कि, भारत मंडपम में शनिवार से होने जा रही दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के जरिये भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक का तानाबाना बुनेगी। बैठक के समापन के दिन पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी के 11,500 कार्यकर्ताओं को 370 सीटें जीतने का मंत्र देंगे। इसके अलावा पीएम शनिवार को भी चर्चा में शामिल होंगे।
पीएम मोदी का जीत का मंत्र
जानकारी के लिए बता दें कि, बैठक से पहले ही पीएम मोदी ने न सिर्फ पार्टी के लिए 370 और राजग के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है, बल्कि इसे हासिल करने के लिए 10 फीसदी वोट बढ़ाने का मंत्र भी दिया है। बैठक के आखिरी दिन रविवार को पीएम एक बार फिर से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। इसके साथ ही पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि यूपी, बंगाल, तेलंगाना में पार्टी की सीटें बढ़ सकती हैं। इस वजह से इन राज्यों की रणनीति पर विशेष तौर पर चर्चा होगी। इसके अलावा हिंदी पट्टी के जिन राज्यों में पार्टी ने 90 से 100 फीसदी सीटें जीती थीं, वहां प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है।
दक्षिण के राज्यों में भाजपा की नजर
वहीं इस बैठक में दक्षिण भारत के चार राज्यों तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल पर विशेष चर्चा होगी। इसके साथ ही बीते चुनाव में भाजपा को इन राज्यों की 101 में से महज चार सीटें हाथ लगी थीं। इस बार आंध्र प्रदेश में गठबंधन के लिए पार्टी टीडीपी से बात कर रही है। इसके अलावा तमिलनाडु की सात, केरल की तीन और तेलंगाना की 15 सीटों पर पूरी ताकत लगाने का फैसला किया है।
ये भी पढ़े
- Alexei Navalny is Dead: रुस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मृत्यु, पुतिन के थें आलोचक
- Bharat Jodo Nyay Yatra: न्याय यात्रा में क्यों नहीं पहुंची प्रियंका गांधी? तबीयत बिगड़ी या भाई-बहन का रिश्ता
- Droupadi Murmu: 14 फरवरी को राजस्थान दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू, स्वागत की तैयारियां शुरू