India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha elections 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने पर जनता का आभार जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखाकि भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार भारत को स्पष्ट बहुमत दिया है।’ अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भारत को पूर्ण बहुमत का जनादेश मिला है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति, नेतृत्व और सिद्धांतों में जनता के विश्वास की मुहर है। सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। परिवार की भावना के साथ भाजपा-नादे गठबंधन के सभी कर्मठ पदाधिकारियों और पदाधिकारियों को धन्यवाद और जनता का आभार। भारत माता की जय…’
उत्तर प्रदेश की 80 संसदीय सीटों के चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने भाजपा को करारी शिकस्त दी है। गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 80 में से 43 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा को मात्र 33 सीटें ही मिल पाई हैं। भाजपा की सहयोगी रालोद को दो और अपना दल को एक सीट पर जीत मिली है।
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को भी एक सीट मिली है। वर्ष 2014 की तरह इस बार भी खाता नहीं खुल सका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार वाराणसी से जीत दर्ज की है, जबकि राहुल गांधी ने रायबरेली और अखिलेश यादव ने कन्नौज से जीत हासिल की है
केंद्र सरकार के सात मंत्री भी चुनाव हार गए हैं, जिनमें स्मृति ईरानी भी शामिल हैं। भाजपा ने अपने 47 सांसदों को दोबारा टिकट दिया था, जिनमें से 26 चुनाव हार गए हैं। प्रदेश में मतगणना शुरू होने के दो घंटे के अंदर ही यह साफ हो गया है कि सपा-कांग्रेस गठबंधन भाजपा को कड़ी टक्कर देने वाला है। कुछ ही देर में तस्वीरों से यह साफ हो गया और कई उलटफेर देखने को मिले।
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, एमएसएमई राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा, आवास एवं शहरी राज्य मंत्री कौशल किशोर, फतेहपुर से ग्राम्य विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान अपने प्रतिद्वंद्वियों से चुनाव हार गए।
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: गबन के आरोप में मध्य प्रदेश के सागर सेंट्रल जेल…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट में अभी कुछ दिनों पहले मुस्लिम कट्टर पंथी…
Bones Stolen From Cemetery: बूंदी में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद जब चिता…