India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Elections: दिल्ली में कांग्रेस की बैठक के बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा के बयान से दिल्ली की राजनीति में गर्मा गर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता अलका लांबा के बयान पर AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अगर वे (कांग्रेस) दिल्ली में गठबंधन नहीं करते, तो INDIA गठबंधन में जाने का कोई मतलब नहीं है, यह समय की बर्बादी है। हमारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि INDIA गठबंधन की अगली बैठक में शामिल होना है या नहीं।
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करने पर बात हुई। 7 महीने और 7 सीटें(दिल्ली लोकसभा) हैं। सभी सीटों पर हर नेता को आज से अभी से निकलना है, संगठन की तरफ से जिसको जो भी ज़िम्मेदारी दी जा रही है, उसे हम निभाएंगे। मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है।
अब इस बयान को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया में दरार पड़ने की अटकले भी लगने लगी है। हालांकिकांग्रेस द्वारा दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की खबरों पर AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसी बातें आती रहेंगी। जब INDIA के घटक दल मिलकर बैठेंगे, जब सभी पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व एक साथ बैठकर सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेगा तब पता चलेगा कि किस पार्टी को कौन सी सीटें मिल रही हैं।
बता दें कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की 31 अगस्त को मुबंई में बैठक होने जा रही है। इस बैठक में 26 विपक्षी दल शामिल होगें। इस बार की विपक्षी दलों की बैठक पर विपक्ष का भविष्य फंसा है। गौरतलब है कि सीटों के बटवारें और नेतृत्व को लेकर कई दलों में मतभेद होने की आशंका है।
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Robbery: कटिहार जिले के सिमरा बगान क्षेत्र में शनिवार की…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने नई…