India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Elections: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की जंग इस  बार NDA vs I.N.D.I.A के बीच होने वाली है। 18 जूलाई को विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में विपक्षी गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस रखा गया। अब 31 अगस्त को इस गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में होनी है। विपक्षी बैठक में लगभग 26 विपक्षी दलों ने इस बैठक में हिस्सा लिया था। लेकिन इस बार कुछ विपक्षी दलों के बीच खटास देखने को मिले।

कांग्रेस की बैठक के बाद आई दोनों दलों के बीच खटास

दरअसल, कुछ दिन पहले दिल्ली में हुई कांग्रेस की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की रणनीति पर बैठक के बाद एक बयान ने अचानक कांग्रेस और दिल्ली की आम आदमी पार्टी के बीच खटास पैदा कर दी। कांग्रेस की बैठक के बाद दिल्ली की कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने बयान देते हुए कहा कि पार्टी ने दिल्ली में सभी लोकसभा सीटों पर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। अब इस बयान के आने के बाद AAP की प्रवक्ता ने गठबंधन की बैठक में शामिल होने को समय की बर्बादी बताया। जिसके बाद कयास लगने लगे की अरविंद केजरीवाल मुबई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से दूरी बना सकते है।

सीएम केजरीवाल जाएंगे मुंबई

बहरहाल, सोमवार को आम आदमी पार्टी के चीफ और सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुबंई की बैठक में शामिल होने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम मुंबई जाएंगे और जो भी रणनीति बनेगी वो आपको बताया जाएगा। गौरतलब है कि विपक्षी दलों की मुंबई में होने वाली बैठक इस बार बेहद की खास है। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बटवारे से लेकर गठबंधन के नेतृत्व को लेकर बात होनी है।

ये भी पढ़ें-  Mamata Banerjee ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा – हम केंद्रीय जांच एजेंसियों के सामने सिर नहीं झुकाएंगे