India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के चार बूथों पर शुक्रवार को पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं। बैतूल जिले में मंगलवार रात मतदान कर्मियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को ले जा रही एक बस में आग लग गई थी। चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से आग की घटना पर रिपोर्ट मिलने के बाद पुनर्मतदान के निर्देश दिए हैं। यह अभ्यास संसदीय क्षेत्र के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चिखलीमाल, दुदर रैयत, कुंडा रैयत और राजापुर में होगा।
ये भी पढ़े:- Jammu and Kashmir: पुलवामा के झेलम नदी में पलटी नाव, 2 लापता लोग लापता-Indianews
बैतूल कलेक्टर ने दी जानकारी
वहीं इस मामले में बैतूल के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा, “युद्ध स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मतदान केंद्रों के 3 किलोमीटर के दायरे में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना तब हुई जब चुनाव ड्यूटी के बाद अधिकारियों को ले जा रही बस में गौला गांव में आग लग गई मंगलवार को चल रहे सात-चरणीय आम चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान हुआ। पुलिस के अनुसार, वाहन में 36 लोग सवार थे और किसी को चोट नहीं आई।
ये भी पढ़े:- Gurpatwant Pannun: गुरपतवंत पन्नून की हत्या मामले में अमेरिकी दावों की रूस ने की निंदा, जानें क्या कहा-Indianews
पुलिस अधिक्षक ने बताया कारण
मिली जानकारी के अनुसार बैतूल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निश्चल झारिया ने आग लगने का कारण बताते हुए कहा कि आग मैकेनिक की खराबी के कारण लगी थी। “कर्मचारी छह बूथों से ईवीएम लेकर चले गए। चार मशीनों के पुर्जों को थोड़ा नुकसान पहुंचा, जबकि अन्य दो को कोई नुकसान नहीं हुआ। कर्मचारी किसी तरह खिड़कियों पर लगे शीशे तोड़कर बाहर निकल गए। दरवाजे जाम हो गए थे। उन्हें घर भेजने के लिए दूसरी बस का इंतजाम किया गया। मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं। इनमें से तीसरे चरण में आठ सीटों पर मतदान हुआ: बैतूल, भिंड, भोपाल, ग्वालियर, गुना, मुरैना, राजगढ़ और विदिशा। राष्ट्रीय चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 66.05% मतदान हुआ।