India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election: आज जहां पहले चरण का चुनाव हो रहा है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एमबी पाटिल ने लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के पर्दशन को लेकर बयान जारी किया है। जहां अपनी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं, जानकारी के लिए बता दें कि, कर्नाटक में 26 अप्रैल और 7 मई को दो चरणों में मतदान होगा।
एमबी पाटिल का बयान
मंत्री पाटिल ने कहा कि, देखिए, 2019 के चुनाव के बाद बीजेपी ने कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए ऑपरेशन कमला चलाया। 2013 से 2018 के बीच सिद्धारमैया सरकार की तुलना में भाजपा के वे चार साल सबसे खराब थे। पिछली भाजपा सरकार के कुशासन, 40% कमीशन और शून्य विकास के कारण पिछले विधानसभा चुनाव में हमें ऐतिहासिक 136 सीटें मिलीं। उन्होंने (गरीबों के लिए) एक भी घर नहीं बनाया, जबकि हमने 2013 से 2018 के बीच 15 लाख घर बनाए। बागवानी विभाग ने एक भी खेत तालाब या ड्रिप सिंचाई नहीं दी। उस (1:08) भाजपा शासन के दौरान सब कुछ अस्त-व्यस्त था।
ये भी पढ़े:- नौसेना के अगले प्रमुख होंगे वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, इस दिन संभालेंगे कार्यभार-Indianews
बीजेपी पर साधा निशाना
इसके साथ ही पाटिल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये पांच गारंटी हमने कर्नाटक में दी थी. उस समय बीजेपी ने कहा था कि गरीबों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली, परिवार की महिला मुखिया के लिए 2,000 रुपये, मुफ्त बस जैसी ये पांच गारंटी देना संभव नहीं होगा। हम 5 किलो चावल की जगह 10 किलो मुफ्त चावल देना चाहते थे लेकिन केंद्र सरकार ने सहयोग नहीं किया। इसलिए हम प्रत्येक गरीब व्यक्ति को 5 किलो अतिरिक्त चावल की कीमत ₹270 दे रहे हैं। अगर किसी युवा को डिग्री या डिप्लोमा के बाद पहले छह महीने में नौकरी नहीं मिलती है, तो हम उन्हें दो साल की अवधि के लिए ₹3500 देते हैं। तो अब इन सभी चीजों के साथ, कांग्रेस को कम से कम 15-20 सीटें मिलेंगी। यहां की महिला मतदाता काफी सकारात्मक हैं और लोगों को समझ आ गया है कि मोदी सरकार के 10 साल में सारे वादे सिर्फ नारे बनकर रह गए. और अब चुनावी बॉन्ड से बीजेपी बेनकाब हो गई है।