नई दिल्ली। पिछले दिनों खबर सामने आई कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आगामी बजट सत्र के दौरान नए पार्लियामेंट में अभिभाषण देंगी। लेकिन बीते शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर(Lok Sabha Speaker Om Birla) ने जानकारी देते हुए बताया है कि बजट सत्र का अभिभाषण वर्तमान संसद में ही होगा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा” संसद का नया भवन अभी निर्माणाधीन है। बजट सत्र में माननीय राष्ट्रपति जी का अभिभाषण संसद के वर्तमान भवन में होगा।” आपको बता दें सोशल मीडिया पर यह सूचना काफी दिनों पहले से तैर रही थी, ऐसे में इस सूचना पर स्पष्ट जानकारी देते हुए लोकसभा स्पीकर ने ट्वीट किया है।
31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र
इस साल संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। 66 दिनों के इस सत्र में इस दौरान कुल 27 बैठकें होंगी। सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा। 31 जनवरी को दोनों सदनों के संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी। इसी दौरान 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। इसकी जानकारी संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर दिया है।
नए संसद भवन की तस्वीरें वायरल
इन सभी के बीच नए संसद भवन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है। जो अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है। बेंगलुरु सेंट्रल से भाजपा से सांसद पी सी मोहन ने नए संसद भवन की तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट की है, उन्होंने लिखा है न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग 135 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को दर्शाती है। बता दें कि नए पार्लियामेंट का निर्माण कार्य इसी साल मार्च माह तक पूरा कर लिया जायगा।