India News (इंडिया न्यूज), नई दिल्ली (मनोहर केसरी): जैसा कि आप जानते हैं कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के स्वभाव से परिचित हैं, वो मृदुल और शांत स्वभाव के हैं। उन्हें जल्दी गुस्सा नहीं आता है। लेकिन, मंगलवार को सदन को नियम के मुताबिक, चलाने के लिए उनको काफी गुस्सा आ गया। डांट सदन से नदारत केंद्रीय मंत्री को पड़नी थी, लेकिन, बिरला के गुस्से का शिकार हुए केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल। दरअसल, मंगलवार को दोपहर में शून्यकाल शुरू होने से पहले सांसदों के सवालों का जवाब संबंधित मंत्रालय के मंत्री को देना होता है, लेकिन, मंत्री साहब सदन में मौजूद नहीं थे। ऐसे में जब मेघवाल जवाब के लिए उठे तो ओम बिरला को गुस्सा आ गया और उन्होंने बोला कि आप ही दे दो सबका जवाब।
इससे पहले भी जुलाई 2024 के सत्र के दौरान भी ओम बिरला को काफी गुस्सा आया था, और सांसदों को ये नसीहत भी दी थी कि कोई भी सांसद अपनी जेब में हाथ डालकर ना आएं और क्या आप टोका टोकी नहीं करेंगे जब कोई माननीय सदस्य बोल रहा है तो।
इसके अलावा, जुलाई 2024 में बजट सत्र के दौरान पीएम मोदी जब बोल रहे थे, तब विपक्ष के नेता राहुल गांधी बीच में खड़े होकर टोक रहे थे, तब भी, बिरला ने विपक्ष के नेता को जबरदस्त फटकार लगाई थी, उन्होंने कहा था कि क्या ये शोभा देता है कि सदन के नेता जब बोल रहे हैं तो आप खड़े होकर बोलें, गुस्साते हुए कहा था कि ये उचित नहीं है संसदीय परम्पराओं के अनुसार। ऐसे कई मौके आए हैं जब स्पीकर साहब का अलग रूप देखने को मिला है, वैसे भी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी भी ओम बिरला के स्वभाव की तारीफ कर चुके हैं।
Ginger Health Risk: दरक सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन कहते हैं ना कि…
Courtesans Life: अंग्रेजों जब भारत में आए तो उस दौरान भारतीय समाज की संरचना गहरे…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार की सुबह से नक्सलियों…
Maryam Nawaz: पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद…
अखाड़े को दान करने के बाद अब जानकारी के मुताबिक माता-पिता अपनी जिन्दा बेटी गौरी…
Personality Analysis: ज्योतिष शास्त्र को कई भागों में बांटा गया है। इसमें व्यक्ति के जीवन…