India News (इंडिया न्यूज),Opposition MPs Suspended: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को “अनियंत्रित व्यवहार” पर दो और विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया, जिससे कुल निलंबन की संख्या 146 हो गई। यह कार्रवाई सरकार के खिलाफ संसद से विजय चौक तक मार्च निकालने के कुछ घंटों बाद हुई। आज निलंबित किए गए सांसद डीके सुरेश, नकुल नाथ और दीपक बैज तीनों कांग्रेस पार्टी के हैं।
बता दें कि संसद की सुरक्षा चूक को लेकर चल रहे हंगामे के मामले में दो सांसदों को घेरे में लिया गया था। बुधवार (20 दिसंबर) को स्पीकर ने सदन की अवमानना मामले में दो विपक्षी सदस्यों सी थॉमस और एएम आरिफ को संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया था। अब तक लोकसभा और राज्यसभा के 146 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।
मंगलवार को ही 49 सांसदों को पूरे सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। इससे एक दिन पहले सोमवार को लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद को निलंबित कर दिया गया था।
दरअसल, 13 दिसंबर को संसद पर हमले की बरसी पर संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई, जब दो युवक लोकसभा की दर्शक दीर्घा से फर्श पर कूद गए। इस दौरान उसने कैन से धुआं फैला दिया। इसी बीच दो अन्य लोगों ने संसद परिसर में डिब्बों के जरिए लाल और पीला धुआं फैला दिया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की। इस मामले के मास्टरमाइंड माने जाने वाले ललित झा समेत छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल ये सभी पुलिस रिमांड पर हैं।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…