इंडिया न्यूज़,दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक के बाद एक कई हमले किए। उसके बाद बुधवार को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखकर राहुल गांधी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिना किसी सबूत के पीएम मोदी पर आरोप लगा रहे हैं। सांसद दुबे ने पत्र के माध्यम से कहा कि राहुल पर विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई की जाए।

बता दें कि कांग्रेस नेता, राहुल गांधी 7 फरवरी को उद्योगपति गौतम अडानी का जिक्र कर पीएम मोदी पर जमकर बरसे थे। उन्होंने लोकसभा में उनकी संपत्ति को लेकर भी वार किया। अपने संबोधन के दौरान राहुल ने पीएम मोदी की एक तस्वीर भी सांझा की थी जिसमें पीएम मोदी, गौतम अडानी के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर क्या आरोप लगाए?

7 फरवरी, मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “युवाओं ने हमसे पूछा कि अडानी अब 8-10 क्षेत्रों में हैं और 2014 से 2022 तक उसकी कुल संपत्ति 8 बिलियन डॉलर से 140 बिलियन डॉलर तक कैसे पहुंच गई। उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु, केरल से लेकर हिमाचल प्रदेश तक हम हर जगह एक ही नाम सुनते (अडानी) आ रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में सिर्फ ‘अडानी’, ‘अडानी’, ‘अडानी’ हैं… लोग मुझसे पूछते थे कि अडानी किसी भी बिजनेस में आता है और कभी फेल नहीं होता। उन्होंने ये भी कहा कि कश्मीर, हिमाचल के सेब से लेकर बंदरगाहों, हवाईअड्डों और यहां तक कि जिन सड़कों पर हम चल रहे हैं। वहां भी सिर्फ एक ही व्यक्ति की बात हो रही है। कांग्रेस नेता ने अग्निवीर योजना और HAL के ठेके पर भी सरकार पर कई सवाल उठाए। राहुल गांधी ने संसद में कहा कि अग्निवीर योजना को सेना पर थोपा जा रहा है। राहुल ने कहा कि कल मैंने HAL में प्रधानमंंत्री को देखा HAL का ठेका पीएम ने अनिल अंबानी को दिया था। कांग्रेस सांसद ने ये भी कहा कि डिफेंस के एरिया में अडानी का जीरो अनुभव है, पेगासस किसने दिया यह सब कोई जानता है।