India News(इंडिया न्यूज), Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो चुके हैं। जिसके बाद अब 4 जून को मतगणना के बाद चुनाव आयोग द्वारा नतीजे घोषित किए जाएंगे। पीएम मोदी की अगुवाई वाली NDA अपनी जीत का दावा कर रही है। वहीं विपक्षी दलों का इंडी गठबंधन भी कह रहा है कि उन्हें बहुमत मिलेगा। हालांकि, ज्यादातर एग्जिट पोल बता रहे हैं कि बीजेपी की अगुवाई वाली NDA एक बार फिर भारी बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। जिसके बाद अब एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान सामने आया है, तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा..

Lok Sabha Election 2024: हमें एग्जिट पोल पर भरोसा…., चंपाई सोरेन ने चुनाव रिजल्ट को लेकर कह दी ये बड़ी बात-Indianews

सोनिया गांधी ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से कल आने वाले चुनाव नतीजों और एग्जिट पोल को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि हमें इंतजार करना होगा। बस इंतजार कीजिए और देखिए। सोनिया गांधी ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि चुनाव नतीजे एग्जिट पोल जो कह रहे हैं, उसके बिल्कुल उलट होंगे।

एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA को कुल 543 लोकसभा सीटों में से 371 से 401 तक लगभग सीटें मिलती दिख रही है। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक को 125 से 170 के पास सीटें मिलती दिख रही है।

Arbaaz Khan के साथ तलाक पर Malaika Arora, एक रात पहले का किस्सा किया शेयर -IndiaNews