देश

Loksbha Elections 2024: क्या देश के ज्यादातर उम्मीदवार हैं अनपढ़ ? मात्र इतने कैंडिडेट के पास है 12वीं डिग्री, ADR रिपोर्ट में बड़ा दावा-Indianews

India News (इंडिया न्यूज़), Loksbha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का साल चल रहा है। जिसमे चुनाव लड़ रहे 121 उम्मीदवारों ने खुद को निरक्षर बताया है। साथ ही 359 उम्मीदवारों ने कहा है कि उन्होंने केवल 5वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है। यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के आधार पर सामने आई है। लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव लड़ रहे 647 उम्मीदवारों ने बताया कि वे 8वीं कक्षा तक उत्तीर्ण हैं। 1,303 उम्मीदवार ऐसे हैं जो 12वीं पास हैं। साथ ही 1502 उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है। 198 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने डॉक्टरेट की पढ़ाई की है। एडीआर ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे 8,360 उम्मीदवारों में से 8,337 की शैक्षणिक योग्यता का विश्लेषण किया है।

कितने उम्मीदवार हैं शिक्षित ?

बता दें कि, चुनाव के पहले चरण में, 639 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की, जबकि 836 उम्मीदवारों ने स्नातक स्तर या उससे ऊपर की पढ़ाई की है। इसके अतिरिक्त, 36 उम्मीदवारों ने खुद को केवल साक्षर घोषित किया, 26 ने निरक्षर और चार ने अपनी शैक्षणिक योग्यता का खुलासा नहीं किया। दूसरे चरण के दौरान, 533 उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा का स्तर 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित किया, जबकि 574 उम्मीदवारों ने स्नातक या उच्च शिक्षा होने की जानकारी दी। जबकि 37 उम्मीदवारों ने खुद को केवल साक्षर बताया, 8 ने खुद को निरक्षर बताया और तीन ने अपनी शैक्षणिक योग्यता घोषित नहीं की।

Aishwarya Rai Bachchan ने आधी रात को मनाया मां का जन्मदिन, इस तरह दी बधाई – Indianews

किस चरण में कितने उम्मीदवार हैं निरक्षर?

बता दें कि तीसरे चरण में 639 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं कक्षा के बीच बताई है, जबकि 591 उम्मीदवारों ने खुद को स्नातक या उच्च शिक्षित बताया है। इसके अतिरिक्त, केवल 56 साक्षर हैं और 19 निरक्षर हैं। तीन उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता का खुलासा नहीं किया। चौथे चरण के लिए, 644 उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा का स्तर 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित किया, जबकि 944 ने स्नातक या उच्चतर घोषित किया। तीस उम्मीदवारों ने खुद को केवल साक्षर बताया और 26 ने खुद को निरक्षर बताया. पांचवें चरण में 293 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं कक्षा के बीच बताई, जबकि 349 ने खुद को स्नातक या उच्च डिग्री वाला बताया। लगभग 20 उम्मीदवार केवल साक्षर हैं और पांच निरक्षर हैं।

कई अभ्यर्थियों ने कुछ नहीं बतायाा

वहीं दो उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता का कोई खुलासा नहीं किया। छठे चरण में, 332 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की, जबकि 487 ने स्नातक या उच्च शिक्षा घोषित की। 22 डिप्लोमा धारक हैं, 12 उम्मीदवार केवल साक्षर हैं और 13 निरक्षर हैं। सातवें चरण में 402 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं कक्षा के बीच बताई, जबकि 430 ने खुद को स्नातक या उच्च शिक्षित बताया। 20 डिप्लोमा धारक हैं, 26 उम्मीदवार साक्षर हैं और 24 निरक्षर हैं। दो उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता का खुलासा नहीं किया। चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में हो रहे हैं। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। पांच चरण पूरे हो चुके हैं जबकि छठा और सातवां चरण क्रमशः 25 मई और 1 जून को होना है।

Dubai Visa: दुबई यात्रा की बना रहे योजना? UAE के इन नए वीज़ा नियमों का करना होगा पालन-Indianews

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

3 minutes ago

Bihar Politics: तेजस्वी के आरोपों पर सम्राट चौधरी ने दिया करारा जवाब, कहा- ‘CM नीतीश ने सियासी अखाड़े में लालू यादव को खूब दिया है…’

India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…

31 minutes ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

45 minutes ago