India News (इंडिया न्यूज़),Love Jihad: बिहार के सिवान में हिन्दू युवक का प्रेमिका के लिए मौलवी बनने का मामला प्रकाश में आया हैं। युवक के परिजनों ने युवक की प्रेमिका पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराकर मौलवी बनाने का आरोप लगाया हैं। पूरा मामला सिवान जिला के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा नई बस्ती मिस्कार टोली की हैं।
मौलाना वाला फोटो पूरे मोहल्ले में वायरल किया
युवक गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी प्रदीप चौहान के पुत्र श्रवण कुमार हैं। जो वर्तमान में सिवान-मझौली मार्ग के नई बस्ती मिस्कार टोली में रहते हैं। श्रवण कुमार की मां ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके बेटे का मिस्कार टोली निवासी रोजी खातून ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे करीब 7 महीने पहले भगाकर अपने साथ ले गयी, उसके बाद उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे मौलाना बना दिया और किसी मदरसे में रखवा दिया। इसके बाद उसका मौलाना वाला फ़ोटो पूरे मोहल्ले में वायरल कर दिया। श्रवण की मां नैना देवी रो-रोकर अपने बेटे को वापस लाने की प्रशासन से गुहार लगा रही हैं।
बेटे को वापस लाने की प्रशासन से गुहार लगाई
युवक की मां नैना देवी ने बताया कि वो कई बार थाना के चक्कर लगा चुकी है लेकिन उसकी मदद करने को कोई तैयार नही हैं। नैना देवी रोते हुए अपने बेटे का एक तिलक लगाए हुए फोटो तो दूसरा मौलाना बने फोटो दिखाकर रोते हुए बेटे से मिलने की गुहार लगा रही हैं।
यह भी पढ़े-
- तीन किलोमीटर तक हर वाहन को लगाई आग, शोरूम से 200 बाइक लूटी, नूंह में दंगाइयों ने ऐसे मचाया उपद्रव
- बृजमंडल यात्रा पर पथराव, दो गुट भिड़े, कई गाड़ियों में लगाई आग