LPG cylinder price hike: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कीमतों की बढ़ोतरी के बाद, घरेलू सिलेंडर की कीमत आज से दिल्ली में 1103 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। साथ ही 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2119.50 रुपए हो जाएगी। नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं। स्थानीय टैक्स के कारण घरेलू रसोई गैस की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग- अलग होती हैं।

“कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान?” विपक्ष का सरकार पर निशाना

कांग्रेस पार्टी ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों को बढ़ाए जाने के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर तंज कसते हुए लिखा,” यह है महंगाई का अमृतकाल..होली से पहले मोदी सरकार का महंगाई का तोहफा.. । जनता पूछ रही है — अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान ? मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान ! “जब LPG सिलेंडर का दाम 400 रुपए से कम था तब स्मृति ईरानी सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठ गई थीं। आज सिलेंडर का दाम 1,100 रुपए से ज्यादा हो गया, क्या आज भी सड़क पर उतरेंगी?”